नई दिल्ली: राजधानी में जोमैटो के तकरीबन पांच सौ डिलीवरी बॉय हड़ताल पर हैं. इनका कहना है कि कम्पनी इनके साथ अन्याय कर रही है. पहले जो प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे मिलते थे अब कुछ भी नहीं मिल रहा है. कंपनी अपने मन से पैसे दे रही है. पैसे देने का कोई भी पैरामीटर नहीं है जब मन किया 10-20 दे दिए.
प्रदर्शन कर रहे डिलीवरी बॉय पहन ने बताया कि हम चार-चार घंटे बैठे रहते हैं. आठ से 10 घंटे काम पहले करते थे तो हमारा आठ सौ से एक हजार तक का हिसाब बन जाता था, परंतु अभी ऐसा नहीं हो पा रहा है. डिलीवरी बॉय अपनी समस्या को लेकर कई बार संबंधित लोगों से संपर्क करने की कोशिश किए लेकिन इनकी कोई सुन नहीं रहा है, सब एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे हैं.
अपना दर्द बयां करते हुए प्रदर्शन कारी डिलीवरी बॉय रोहित कुमार ने बताया कि हमारी कोई सुनवाई नहीं है. टीम लीडर ने फोन बंद कर रखा है. बारिश में, धूप में और रात के 12 बजे तक सेवा देते रहते हैं, लेकिन कंपनी को इसकी कोई परवाह नहीं है. सभी प्रदर्शकारियों ने कंपनी से न्याय की गुहार लगाई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप