नई दिल्ली: मानव तस्करी की घटनाएं आज पूरे देश में बढ़ गई हैं. राजधानी दिल्ली में रोजाना मानव तस्करी के मामले सामने आते हैं जिसके अंतर्गत महिलाओं, बच्चों यहां तक कि पुरुषों को भी मानव तस्कर दूसरे राज्य में बेच देते हैं, या फिर दिल्ली में खरीद कर लाया जाता है. ऐसे में मानव तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली बाल संरक्षण एवं अधिकारी आयोग ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की है. जिसके अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति मानव तस्करी से जुड़ी जानकारी आयोग को देता है तो उसे इनाम दिया जाएगा.
जानकारी देने पर मिलेगी इनामी राशि
दिल्ली बाल संरक्षण अधिकार आयोग के मेंबर रूप सुदेश विमल ने बताया कि हमने इस योजना के अंतर्गत ना केवल मानव तस्करी को रोकने के लिए कदम उठाया है बल्कि लोगों को ऐसी घटनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए भी सजग है. अगर कोई व्यक्ति एक बच्चे रेस्क्यू की जानकारी देता है तो उसे 1000 रुपए इनामी राशि दी जाएगी. वहीं 2 या 5 बच्चों की जानकारी देने पर 2000 रुपए, 6 या 10 बच्चों के रेस्क्यू की जानकारी देने पर 5000 रुपए और 11 से ज्यादा बच्चों की जानकारी देने पर 10000 रुपए इनामी राशि दी जाएगी.
जानकारी देने वाले की पहचान रखी जाएगी गुप्त
डीसीपीसीआर मेंबर ने बताय कि हमारी ओर से पहले से भी कई अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते जिसके लिए ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. लेकिन समाज में ऐसी घटनाओं में तभी कमी आएगी, जब समाज का हर एक व्यक्ति इस में अपनी भागीदारी देगा. लोग सीधे हमारी वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर जाकर हमें जानकारी दे सकते हैं. ऐसे में उनकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी, साथ ही 30 दिन के भीतर उन्हें इनामी राशि दे दी जाएगी.