नई दिल्ली: दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई ठीक हो गई है. उसके बाद दिल्ली के अस्पतालों ने ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए दायर याचिका वापस ले ली है. अस्पतालों ने अपनी याचिका वापस लेने की इजाजत मांगते हुए हाईकोर्ट का आभार जताया.
पढ़ें: नेताओं को दवाइयों का स्टॉक करने का अधिकार नहीं: दिल्ली हाईकोर्ट
कोर्ट के हस्तक्षेप की वजह से कई जान बचीं
दिल्ली सरकार की ओर से वकील राहुल मेहरा ने कहा कि हाईकोर्ट के हस्तक्षेप की वजह से कितनी जानें बचाई जा सकीं. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने शनिवार और रविवार को भी इस मसले पर सुनवाई की है. याचिका दाखिल करने वाले अस्पतालों में बत्रा अस्पताल, सरोज अस्पताल, ब्रम अस्पताल, मैक्स अस्पताल, शांतिमुकुंद अस्पताल, वेंकटेश्वर अस्पताल समेत कई निजी अस्पताल हैं.