नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रॉपर्टी के सर्किल रेट 20 प्रतिशत तक कम होने से प्रॉपर्टी मार्केट में एक बार फिर से उम्मीद की किरण दिख रही है. हालांकि बाजार से जुड़े लोगों का मानना है कि इससे बहुत ज्यादा फायदा नहीं होगा.
छोटे खरीदारों को फायदा
दिलशाद कॉलोनी में प्रॉपर्टी का काम करने वाले सईद अखलाक मेहदी बताते हैं कि वर्ष 2014 से पहले तक प्रॉपर्टी के रेट ज्यादा और सर्किल रेट कम थे, लेकिन उसके बाद प्रॉपर्टी बाजार में आई गिरावट की वजह से सर्किल रेट ज्यादा हो गया. जिसकी वजह से लोगों को सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने के बाद भी ज्यादा स्टाम्प ड्यूटी देनी पड़ती थी. ऐसे में अब सर्किल रेट कम होने से लोगों को करीब 40 हजार रुपये तक की बचत होगी. इससे जो लोग पिछले काफी समय से मकान बदलने या प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने के इच्छुक थे, वह आगे आएंगे. वहीं स्थानीय निवासियों का भी मानना है कि रजिस्ट्री शुल्क में आई कमी उन्हें लंबित फैसलों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करेगी.