नई दिल्ली: दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी नॉर्थ एमसीडी के अस्पतालों में चल रही डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की हड़ताल पूरी तरीके से समाप्त हो गई है. बता दें कि मंगलवार को हुई स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन जोगीराम जैन के साथ पैरामेडिकल स्टाफ नर्सेज की बैठक के बाद हड़ताल को पूरी तरीके से आश्वासन के बाद खत्म कर दिया गया है.
साथ ही साथ डॉक्टरों का एक वर्ग जो हिंदू राव अस्पताल का हड़ताल पर था उसने भी अपनी हड़ताल को पूरी तरीके से खत्म कर लिया है. जिसके बाद बुधवार से हिंदू राव अस्पताल में दोबारा से मरीजों के इलाज और ओपीडी की सुविधा उपलब्ध होगी.
नॉर्थ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन जोगीराम जैन के साथ मंगलवार को हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद निगम के अस्पतालों में चल रही नर्स डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की हड़ताल पूरी तरीके से खत्म हो गई है. बैठक में स्थायी समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन ने सभी कर्मचारियों को निगम की आर्थिक स्थिति से वाकिफ कराते हुए स्पष्टीकरण दिया, आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल ख़त्म कर दी है. इसके साथ ही हिंदू राव अस्पताल में डॉक्टरों का एक वर्ग जो हड़ताल पर था उन्होंने अभी आज अपनी हड़ताल ख़त्म कर दी है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: निजी स्कूलों में 15 दिसंबर से शुरू होगी नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया
पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सेज कि पिछले काफी लंबे समय से कुछ महत्वपूर्ण मांगें लंबित हैं, जिसको लेकर बैठक में गंभीर चर्चा हुई और उन सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन स्थायी समिति के अध्यक्ष द्वारा दिया गया है. स्टैंडिंग चेयरमैन जोगीराम ने जैन ने कहा कि निगम की आर्थिक बदहाली के चलते समय पर वेतन ना मिल पाने के कारण निगम में कार्यरत कर्मचारियों के सामने कई परेशानियां हैं जिससे मैं पूरी तरह से वाकिफ हूं और सभी परेशानियों खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है.