नई दिल्ली: दिल्ली में निगम पार्षदों के चार साल पूरे होने जा रहे हैं. वहीं 2022 के चुनाव को देखते हुए पार्षद अपने वादों को पूरा करने में लगे हुए हैं. द्वारका विधानसभा वार्ड 32S ईस्ट सागरपुर की भाजपा पार्षद पूनम जिन्दल ने लोगों की मांग को पूरा करते हुए नाला पार बस्ती में हाई मास्ट लाईट का उद्घाटन किया है. इसी के साथ उन्होंने चारों तरफ फैले अंधेरे को दूर कर अपना चुनावी वादा भी पूरा किया है.
यह भी पढ़ें:- अनधिकृत कॉलोनियों में कटे स्ट्रीट लाइट कनेक्शन, जयेंद्र डबास का सरकार पर निशाना
हाई मास्ट लाईट के उद्घाटन के साथ पूरा हुआ चुनावी वादा
पूनम जिन्दल ने ETV भारत को बताया कि चुनाव के दौरान लोगों ने हाई मास्ट लाईट लगवाने की मांग रखी थी. इसी के मद्देनजर अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए जनता के बीच हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया गया है. चारों तरफ फैले अंधरे में रोशनी फैलने से लोगों को बहुत बड़ा फायदा होगा. साथ ही आते-जाते लोगों को अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें:- किराड़ी: टाटा पावर ने काटा स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन, बढ़ी चोरी की वारदातें
हाई मास्ट लाइट से चोरों का आतंक होगा कम
नाला पार बस्ती के मोड़ पर लाइट लगने से जनता बहुत खुश है. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि लाइट नहीं लगने से गाड़ियां चोरी होती थीं. कॉलोनी में चोरों का आतंक बहुत बढ़ गया था. पार्षद पूनम जिन्दल द्वारा हाई मास्ट लाइट लगाने से चोर अब अंधेरा का फायदा नहीं उठा पाएंगे. चारों तरफ रोशनी फैलने से कॉलोनी में चोरी होने की वारदातों पर भी कुछ हद तक लगाम लगेगी.