ETV Bharat / city

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश - rain in delhi

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश ने राजधानी में ठंड और बढ़ा दी है. हल्की बूंदाबांदी के रूप में अब भी बारिश जारी है. बारिश से दिल्ली के मौसम में ठिठुरन बढ़ गई है.

दिल्ली में हो रही बारिश
दिल्ली में हो रही बारिश
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 8:23 AM IST

Updated : Jan 8, 2022, 8:41 AM IST

नई दिल्ली: बीती रात अचानक एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिला. बारिश का जो सिलसिला देर रात से शुरू हुआ वह, हल्की बूंदाबांदी के रूप में अब भी जारी है. इस वजह से मौसम में ठंड और ठिठुरन का अहसास बहुत अधिक हो गया है.

राजधानी में यूं तो शुक्रवार सुबह से ही मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो गया था, क्योंकि सुबह सुबह ही तेज हवाएं चल रही थी और यह हवाएं सर्दी को और बढ़ाने में मदद कर रहे थे. लोगों को शुक्रवार को भी इन हवाओं की वजह से दिल्ली के असली वाली सर्दी का एहसास होने लगा था. हालांकि दिन में कई बार धूप निकली थी, लेकिन फिर बादल छा जाते थे.

देर रात 12 बजे के बाद अचानक मौसम में बदलाव शुरू हुआ और बादल गरजने के साथ-साथ बारिश का तेज दौर भी शुरू हुआ. बारिश सारी रात होती रही. हालांकि, शनिवार सुबह को भी हल्की बूंदाबांदी जारी है. दिन में तेज हवाएं और रात में तेज बारिश के कारण मौसम और सर्द हो गया और दिल्ली वालों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि अधिकतर लोगों के लिए सुकून की बात यह है कि आज से वीकेंड कर्फ्यू अगले 2 दिन के लिए जारी रहेगा. ऐसे में काफी सरकारी दफ्तर के साथ-साथ निजी दफ्तर मार्केट मॉल सिनेमा हॉल भी बंद रहेंगे.

मौसम विभाग ने पहले ही पांच दिन के बारिश की आशंका जताई थी, जिसकी शुरुआत मंगलवार से हुई थी मंगलवार और बुधवार को बारिश होने के बाद गुरुवार को बारिश नहीं हुई और मौसम मिलाजुला कर ठीक-ठाक रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: बीती रात अचानक एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिला. बारिश का जो सिलसिला देर रात से शुरू हुआ वह, हल्की बूंदाबांदी के रूप में अब भी जारी है. इस वजह से मौसम में ठंड और ठिठुरन का अहसास बहुत अधिक हो गया है.

राजधानी में यूं तो शुक्रवार सुबह से ही मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो गया था, क्योंकि सुबह सुबह ही तेज हवाएं चल रही थी और यह हवाएं सर्दी को और बढ़ाने में मदद कर रहे थे. लोगों को शुक्रवार को भी इन हवाओं की वजह से दिल्ली के असली वाली सर्दी का एहसास होने लगा था. हालांकि दिन में कई बार धूप निकली थी, लेकिन फिर बादल छा जाते थे.

देर रात 12 बजे के बाद अचानक मौसम में बदलाव शुरू हुआ और बादल गरजने के साथ-साथ बारिश का तेज दौर भी शुरू हुआ. बारिश सारी रात होती रही. हालांकि, शनिवार सुबह को भी हल्की बूंदाबांदी जारी है. दिन में तेज हवाएं और रात में तेज बारिश के कारण मौसम और सर्द हो गया और दिल्ली वालों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि अधिकतर लोगों के लिए सुकून की बात यह है कि आज से वीकेंड कर्फ्यू अगले 2 दिन के लिए जारी रहेगा. ऐसे में काफी सरकारी दफ्तर के साथ-साथ निजी दफ्तर मार्केट मॉल सिनेमा हॉल भी बंद रहेंगे.

मौसम विभाग ने पहले ही पांच दिन के बारिश की आशंका जताई थी, जिसकी शुरुआत मंगलवार से हुई थी मंगलवार और बुधवार को बारिश होने के बाद गुरुवार को बारिश नहीं हुई और मौसम मिलाजुला कर ठीक-ठाक रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jan 8, 2022, 8:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.