ETV Bharat / city

कॉलर ट्यून से कोरोना संबंधी अमिताभ बच्चन की आवाज हटाने की मांग, HC करेगा सुनवाई

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 5:05 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट को मोबाइल फोन के कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाज में कोरोना को लेकर जागरुकता संदेश को हटाया जाए की मांग करने वाली याचिका पर 18 जनवरी को सुनवाई करेगा.

next hearing on 18 january for Demand to remove voice of Amitabh Bachchan caller tune
मोबाइल के कॉलर ट्यून से कोरोना संबंधी अमिताभ बच्चन की आवाज हटाने की मांग

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई है कि मोबाइल फोन के कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाज में कोरोना को लेकर जागरुकता संदेश को हटाया जाए. हाईकोर्ट इस याचिका पर 18 जनवरी को सुनवाई करेगा.


असली कोरोना वारियर्स का ध्यान नहीं रखा गया

याचिका सामाजिक कार्यकर्ता राकेश ने दायर किया है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से वकील एके दुबे और पवन कुमार ने इस कॉलर ट्यून के लिए अमिताभ बच्चन की आवाज को चुनने पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कॉलर ट्यून के लिए चयन करते समय उन असली कोरोना वारियर्स का ध्यान नहीं रखा गया जो आज संकट की घड़ी में अपनी जान की परवाह किए बिना काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: BIG B की आवाज वाली कॉलर ट्यून हटाने की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

अमिताभ बच्चन का इतिहास साफ-सुथरा नहीं है

याचिका में कहा गया है कि कई सारे कोरोना वारियर्स ने गरीबों और जरुरतमंद लोगों को मदद करने के लिए अपनी पूरे जीवन की कमाई लगा दिया. वे देश को अमूल्य सेवा दे रहे हैं. ये कोरोना वारियर्स गरीबों और आश्रयहीन लोगों को भोजन, कपड़े इत्यादि मुहैया करा रहे हैं. याचिका में कहा गया है कि अमिताभ बच्चन का इतिहास साफ-सुथरा नहीं रहा है और उन्होंने कई नियमों का उल्लंघन किया है. अमिताभ बच्चन किसी सामाजिक कार्यकर्ता की तरह देश की सेवा भी नहीं कर रहे हैं.


केंद्र सरकार को प्रतिवेदन दे चुका है याचिकाकर्ता

याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता ने इस बाबत केंद्र सरकार को 24 नवंबर 2020 को प्रतिवेदन भी दिया था, लेकिन इसका न तो कोई उत्तर दिया गया और न ही समाधान किया गया. याचिका में कहा गया है कि कॉलर ट्यून के लिए अपनी आवाज देने के लिए अमिताभ बच्चन ने पैसे लिए हैं, ऐसे में उनका यह काम समाज सेवा नहीं कहा जा सकता है.

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई है कि मोबाइल फोन के कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाज में कोरोना को लेकर जागरुकता संदेश को हटाया जाए. हाईकोर्ट इस याचिका पर 18 जनवरी को सुनवाई करेगा.


असली कोरोना वारियर्स का ध्यान नहीं रखा गया

याचिका सामाजिक कार्यकर्ता राकेश ने दायर किया है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से वकील एके दुबे और पवन कुमार ने इस कॉलर ट्यून के लिए अमिताभ बच्चन की आवाज को चुनने पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कॉलर ट्यून के लिए चयन करते समय उन असली कोरोना वारियर्स का ध्यान नहीं रखा गया जो आज संकट की घड़ी में अपनी जान की परवाह किए बिना काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: BIG B की आवाज वाली कॉलर ट्यून हटाने की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

अमिताभ बच्चन का इतिहास साफ-सुथरा नहीं है

याचिका में कहा गया है कि कई सारे कोरोना वारियर्स ने गरीबों और जरुरतमंद लोगों को मदद करने के लिए अपनी पूरे जीवन की कमाई लगा दिया. वे देश को अमूल्य सेवा दे रहे हैं. ये कोरोना वारियर्स गरीबों और आश्रयहीन लोगों को भोजन, कपड़े इत्यादि मुहैया करा रहे हैं. याचिका में कहा गया है कि अमिताभ बच्चन का इतिहास साफ-सुथरा नहीं रहा है और उन्होंने कई नियमों का उल्लंघन किया है. अमिताभ बच्चन किसी सामाजिक कार्यकर्ता की तरह देश की सेवा भी नहीं कर रहे हैं.


केंद्र सरकार को प्रतिवेदन दे चुका है याचिकाकर्ता

याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता ने इस बाबत केंद्र सरकार को 24 नवंबर 2020 को प्रतिवेदन भी दिया था, लेकिन इसका न तो कोई उत्तर दिया गया और न ही समाधान किया गया. याचिका में कहा गया है कि कॉलर ट्यून के लिए अपनी आवाज देने के लिए अमिताभ बच्चन ने पैसे लिए हैं, ऐसे में उनका यह काम समाज सेवा नहीं कहा जा सकता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.