नई दिल्ली: दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाने में पुलिस नागरिक समन्वय समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर का भी आयोजन किया गया.
ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह हुईं शामिल
इस समारोह में वेस्टर्न रेंज की ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह बतौर मुख्य अतिथि हुईं. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोन्स ने बताया कि इस कार्यक्रम में कवियों को भी बुलाया गया था. साथ ही पब्लिक के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजित किया गया.
पांच पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन
साथ ही बेहतरीन काम करने वाले जिन पांच पुलिस कर्मियों को "आउट ऑफ टर्न" प्रमोशन दिया गया है, उन्हें आज इस समारोह में ज्वाइंट सीपी ने स्टार लगाकर सम्मानित किया. जिसमें से 2 पुलिसकर्मी जो पहले हेड कांस्टेबल थे अब वह सहायक सब इंस्पेक्टर बन गए हैं जबकि 3 कॉन्स्टेबल अब हेड कॉन्स्टेबल बन गए हैं.
कई पुलिसकर्मियों को भी मिला सम्मान
इसके साथ ही और असाधारण कार्य पुरस्कार के लिए एटीएस के कॉन्स्टेबल अर्जुन, द्वारका सेक्टर 23 के सहायक सब इंस्पेक्टर रंधावा, कॉन्स्टेबल कुलभूषण, कांस्टेबल संदीप, एसआई करतार सिंह और कांस्टेबल मनीष को भी सम्मानित किया गया. एटीएस के रोहिताश, कांस्टेबल मनीष कुमार को सीपी कमेंडेशन रोल अवार्ड भी दिया गया है. स्पेशल स्टाफ के सहायक सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार को सिलवर डिस्क अवॉर्ड, उत्तम नगर के एएसआई मनोज कुमार और एटीएस के सब इंस्पेक्टर रोशनलाल को गोल्ड डिक्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.