नई दिल्ली: गुलाबी बाग थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो पीडब्ल्यूडी के खाली पडें फ्लैटों में चोरी किया करता था. पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुनिल बताया है, जो कि गुलाबी बाग इलाके का ही रहने वाला है. पकड़े गये युवक पर पहले से ही नांगलोई थाने में मामला दर्ज है.
पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने गुलाबी बाग में खाली पडे फ्लैटों में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. अधिकारी ने बताया की बीती रात टीम के साथ इलाके में चेकिंग जारी थी, तो उन्होंने खाली पड़े फ्लैटों के पास एक संदिग्ध युवक को देखा. जिसके बाद पुछताछ करने पर युवक संतोष जनक जवाब नहीं दे सका.
ये भी पढ़ें: सुब्रतो पार्क पुलिस ने अवैध हथियार के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिस पर अधिकारी ने इस लड़के को पुलिस के हवाले किया, पुलिस पूछताछ में युवक अपराधिक प्रवर्ति का है. जिसके ऊपर पहले से ही नांगलोई थाने में मामला दर्ज है. पुलिस ने युवक के पास से कॉपर की तार, स्क्रूड्राइवर, प्लेयर्स बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.