ETV Bharat / city

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में गार्डों की गुंडई, देखिए तीमारदार से मारपीट का वीडियो

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में गार्डों की गुंडई देखने को मिली है. मरीज को दिखाने आए तीमारदार की गार्ड और पुलिसकर्मियों ने जमकर पिटाई की और उन्हें पैरों से कुचलने का प्रयास किया. देखिए Viral Video on Social Media

Guards Marpeet in Lal Bahadur Shastri Hospital Viral Video
लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में गार्डों की गुंडई
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 2:21 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में सुरक्षा गार्ड और अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी (Hooliganism of Security Guards and Policemen) सामने आई है. अस्पताल में मरीज को दिखाने आए तीमारदार की गार्ड और पुलिसकर्मी ने जमकर पिटाई की और उन्हें पैरों से कुचलने का प्रयास किया. साथ ही घटना का वीडियो बनाने वालों को भी गार्ड और पुलिसकर्मी ने नहीं बख्शा. उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया गया. सूचना मिलते ही मौके पर कल्याणपुरी थाना पुलिस ( Kalyanpuri Police Station) की टीम पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुटी है .

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में गार्डों की गुंडई, देखिए तीमारदार से मारपीट का वीडियो

बताया जा रहा है कि गार्ड और पुलिसकर्मी के गुंडागर्दी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video on Social Media) हो रहा है, जिसको लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर कटाक्ष किया है. प्रवीण शंकर कपूर ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदया गुजरात में स्वास्थ्य गारंटी देने गए हैं. दिल्ली सरकार के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में जिस तरीके से डॉक्टर और गार्ड मरीजों का इलाज कर रहे हैं, क्या गुजरात में भी ऐसे ही हेल्थ गारंटी मिलेगी.

मारपीट की घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. निशांत नाम का युवक अपनी नानी मां को दिखाने के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल आया था . नानी मां के साथ वार्ड में रहने को लेकर निशांत की गार्ड से बहस हो गई, जिसके बाद अस्पताल में तैनात सिपाही अमित और कई गार्ड मौके पर आ गए. इन पर आरोप है कि सभी ने मिलकर निशांत के साथ जमकर मारपीट की. उसे जमीन पर गिरा कर पैरों से कुचलने की कोशिश की. निशांत ने बताया कि नानी मां के साथ वार्ड में रहने को लेकर कहासुनी हुई थी और गार्ड और पुलिसकर्मियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की. उसे बुरी तरीके से जख्मी कर दिया.

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने तीमारदार से मारपीट का वीडियो बनाना शुरू किया तो मौके पर लगे गार्ड और पुलिसकर्मी भड़क उठे. उन्होंने वीडियो बना रहे लोगों का मोबाइल छीन लिया और उनके साथ भी जमकर मारपीट की. सनी कुमार ने बताया कि गॉर्ड और पुलिसकर्मियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की. उनके सिर पर हाथ के कड़े से वार किया गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई है. मोहनी ने बताया कि उन्होंने सनी कुमार को बचाने की कोशिश की तो गार्ड ने उनके साथ ही मारपीट की.

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो को देखते हुए घटना की जांच की जा रही है. मामले में जरुरी कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में सुरक्षा गार्ड और अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी (Hooliganism of Security Guards and Policemen) सामने आई है. अस्पताल में मरीज को दिखाने आए तीमारदार की गार्ड और पुलिसकर्मी ने जमकर पिटाई की और उन्हें पैरों से कुचलने का प्रयास किया. साथ ही घटना का वीडियो बनाने वालों को भी गार्ड और पुलिसकर्मी ने नहीं बख्शा. उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया गया. सूचना मिलते ही मौके पर कल्याणपुरी थाना पुलिस ( Kalyanpuri Police Station) की टीम पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुटी है .

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में गार्डों की गुंडई, देखिए तीमारदार से मारपीट का वीडियो

बताया जा रहा है कि गार्ड और पुलिसकर्मी के गुंडागर्दी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video on Social Media) हो रहा है, जिसको लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर कटाक्ष किया है. प्रवीण शंकर कपूर ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदया गुजरात में स्वास्थ्य गारंटी देने गए हैं. दिल्ली सरकार के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में जिस तरीके से डॉक्टर और गार्ड मरीजों का इलाज कर रहे हैं, क्या गुजरात में भी ऐसे ही हेल्थ गारंटी मिलेगी.

मारपीट की घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. निशांत नाम का युवक अपनी नानी मां को दिखाने के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल आया था . नानी मां के साथ वार्ड में रहने को लेकर निशांत की गार्ड से बहस हो गई, जिसके बाद अस्पताल में तैनात सिपाही अमित और कई गार्ड मौके पर आ गए. इन पर आरोप है कि सभी ने मिलकर निशांत के साथ जमकर मारपीट की. उसे जमीन पर गिरा कर पैरों से कुचलने की कोशिश की. निशांत ने बताया कि नानी मां के साथ वार्ड में रहने को लेकर कहासुनी हुई थी और गार्ड और पुलिसकर्मियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की. उसे बुरी तरीके से जख्मी कर दिया.

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने तीमारदार से मारपीट का वीडियो बनाना शुरू किया तो मौके पर लगे गार्ड और पुलिसकर्मी भड़क उठे. उन्होंने वीडियो बना रहे लोगों का मोबाइल छीन लिया और उनके साथ भी जमकर मारपीट की. सनी कुमार ने बताया कि गॉर्ड और पुलिसकर्मियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की. उनके सिर पर हाथ के कड़े से वार किया गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई है. मोहनी ने बताया कि उन्होंने सनी कुमार को बचाने की कोशिश की तो गार्ड ने उनके साथ ही मारपीट की.

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो को देखते हुए घटना की जांच की जा रही है. मामले में जरुरी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.