नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 8 मोबाइल बरामद किए है. वहीं इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो मामले सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आलोक उर्फ विशाल और दिनेश उर्फ आरजू के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम 8 दिसंबर को तारा अपार्टमेंट के पास पेट्रोलिंग पर थी, तभी दो लड़के आते हुए दिखाई दिए. संदिग्ध होने पर पुलिस ने उनको रोककर जब उनकी तलाशी ली, तो उनके पास 8 मोबाइल बरामद हुए. पूछताछ में दोनों ने अपने अपराध को कबूल लिया. साथ ही उन लोगों ने पुलिस से बताया कि वह जल्द पैसा कमाने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
गिरफ्तार आरोपी विशाल पर एक मामला पहले से दर्ज पाया गया है. वहीं गिरफ्तार आरोपी दिनेश पर भी एक मामला दर्ज पाया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.