नई दिल्ली: तुगलकाबाद के जंगलों में मंगलवार तड़के जुआ खेलने के दौरान एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद युवक के भाई ने उसे अस्पताल तक पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान विक्की गुप्ता के रूप में हुई है. वहीं आरोपी की पहचान विश्वजीत के रूप में की गई है.
पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी विश्वजीत को गिरफ्तार कर लिया है. वह पहले भी हत्या के मामले में तिहाड़ में बंद था और जमानत पर बाहर आया था. हत्या में इस्तेमाल चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
झगड़े के दौरान मारा चाकू
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक 25 वर्षीय विक्की गुप्ता अपने परिवार के साथ संगम विहार इलाके में रहता था. जबकि आरोपि विश्वजीत तुगलकाबाद गांव इलाके में रहता है. मंगलवार तड़के करीब 3 बजे विक्की, उसका भाई कुलदीप गुप्ता, विश्वजीत और राजा चारों जुआ खेल रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बताया जा रहा है कि इस दौरान कुलदीप जुआ में 70 हजार रुपये हार गया. इस पर विश्वजीत विक्की पर बेईमानी करने का आरोप लगाने लगा, जिस पर उनका आपस में झगड़ा हो गया. इस दौरान झगड़े में विश्वजीत ने विक्की के छाती और पेट में चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया.
चंद घंटों में गिरफ्तार हुआ आरोपी
ऑटो से विक्की को कुलदीप और राजा एम्स ट्रामा ले गये. जहां पर डाक्टरों ने विक्की को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. कुलदीप और राजा के बयान पर गोविंदपुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गोविंदपुरी पुलिस टीम ने जांच शुरू की. जांच टीम इंस्पेक्टर सीपी भारद्वाज के नेतृत्व में मोबाइल सर्विलांस की मदद से चंद घंटे के अंदर आरोपि विश्वजीत को गिरफ्तार कर लिया गया. विश्वजीत इससे पहेल ग्रेटर कैलाश थाना क्षेत्र से हत्या के मामले में जेल जा चुका है और कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था.