नई दिल्लीः इस सप्ताह विभिन्न धाराओं से संबंधित लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरियां जारी की गई हैं. जो लोग विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यहां कुछ सरकारी नौकरियां (Latest Govt Jobs notifications) है, जिनमें योग्यता अनुसार आप आवेदन कर सकते हैं.
शसस्त्र सीमा बल
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने हेड कांस्टेबल मंत्रिस्तरीय भर्ती 2021 के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार, जो निम्नलिखित पात्रता रखते हैं, वे विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in में जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
पद | संख्या | योग्यता |
हेड कांस्टेबल | 115 |
|
शारीरिक योग्यता
योग्यता | पुरुष | महिला |
दौड़ | 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 KM | 4 मिनट में 800 मीटर |
ऊंचाई | 165 CMS | 155 CMS |
सीना | 77-82 CMS | NA |
आयु सीमा:
उम्मीदवार की उम्र अंतिम आवेदन तिथि तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष.
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में क्लेरिकल असिस्टेंट और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली हैं. इच्छुर उम्मीदवार एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.npcil.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन 09 अगस्त 2021 तक कबूल किए जाएंगे.
वैकेंसी डिटेल्स
पद | संख्या |
ऑफिस असिस्टेंट | 10 |
क्लेरिकल असिस्टेंट | 06 |
कुल खाली पद | 16 |
आवेदन की योग्यता:
पद | योग्यता |
ऑफिस असिस्टेंट | मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10) की परीक्षा पास |
क्लेरिकल असिस्टेंट | मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से ग्रेजुएशन की डिग्री और कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान |
आयु सीमा:
उम्मीदवार की उम्र अंतिम आवेदन तिथि तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 47 वर्ष.
UPSC ने निकाली प्रिंसिपल पद के लिए भर्ती
संघ लोक सेवा आयोग ने प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत कुल 363 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. अभ्यर्थी 29 जुलाई तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भर्तियां दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के लिए निकाली गई है. इनमें से 208 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 155 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
प्रिंसिपल के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही किसी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी में शिक्षण का 10 वर्ष का अनुभव (उप प्रधानाचार्य / स्नातकोत्तर शिक्षक / प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) होना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.