नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में चोरी, स्नेचिंग, लूट और मर्डर जैसे अपराध आम हो गई हैं. इन्हीं अपराधों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने विभिन्न इलाकों से कई चोरी, लूट और स्नैचिंग जैसे अपराधियों को गिरफ्तार किया.
दिल्ली के सदर बाजार इलाके में स्कूटी चुराकर फिर उसी से मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ाने वाले को पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया है. जबकी उसके एक नाबालिग साथी को हिरासत में लिया है. इनके पास से चार स्कूटी बरामद की गई है, जिनमें से दो सदर बाजार इलाके से चुराई गई थी. साथ ही सदर बाजार इलाके से छीना गया मोबाइल भी मिला है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पूछताछ के आधार पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: बेखौफ बदमाशों की करतूत, राजौरी गार्डन थाने से मजह 300 मीटर की दूरी पर तीन लोगों को मारे चाकू
साउथ वेस्ट दिल्ली के किशनगढ़ थाने की पुलिस टीम में एक चोर को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान लोकेश के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के मुनिरका गांव का रहने वाला बताया जा रहा है और वह किशनगढ़ थाना क्षेत्र का एक सक्रिय बीसी है. दरअसल दो नवंबर को मुनिरका गांव में स्थित एक घर से मोबाइल व अन्य सामान्य चोरी होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने एसीपी बीकेपीएस यादव ने किशनगढ़ थाने के SHO विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें SI कुलदीप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप, कॉन्स्टेबल अजय और अमित को शामिल किया गया. खुफिया जानकारी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहाड़ी पार्क मुनिरका के पास जाल बिछाकर चोर को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: चेन लूट कर भाग रहे बदमाशों को लोगों ने किया पुलिस के हवाले
पालम गांव पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है. ये राज नगर पार्ट टू इलाके का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की है. इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ वेस्ट गौरव शर्मा ने कहा कि इस पर वसंत कुंज नॉर्ज थाने में एक लूट का मामला भी दर्ज है. आरोपी ने 30 अक्टूबर को महावीर एन्क्लेव से एक बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक नवंबर को हेड कॉन्स्टेबल चेतराम, राहुल और कॉन्स्टेबल सुरेंद्र की टीम ने गली नंबर पांच, नसीरपुर रोड पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान शक के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: AATS की टीम ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में गुरुवार को पैदल जा रही एक युवती के साथ लूटपाट और मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है. वहीं इस मामले में डीसीपी श्वेता चौहान ने बीते दो दिसंबर को आनंद पर्वत इलाके में युवती से साथ एक झपटमारी की घटना हुई थी. पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने झपटमारी की FIR दर्ज कर ली और वारदात सो सुलझाने के लिए घटना स्थन के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी. जिससे साफ हुआ की आरोपी ने वारदात के दौरान युवती की पिटाई की और उसे घसीटा. इसके चलते इसमें लूट का सेक्शन भी जोड़ा गया और सीसीटीवी फुटेज की आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई. गिरफ्तार आरोपी की पहचाल सदरे आलम उर्फ सोनू है जो जखीरा का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: एक दिन में लूट और लाखों की चोरी की दो वारदातें
वहीं मोहन गार्डेन थाना इलाके में तीन बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर एक शख्स को चाकू से मार कर घायल कर दिया और उसका मोबाइल लूट कर फरार हो गए. घायल की पहचान सरोज कुमार के रूप में हुई है जो नगली विहार का रहने वाला है और लक्ष्मी नगर के एक कंपनी में AC मैकेनिक का काम करता है. पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार रात की है, जब सरोज लक्ष्मी नगर से वापस अपने घर लौट रहा था. पालम बस स्टैंड पर बस से उतरने के बाद पैदल घर जाते वक्त तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया और चाकू दिखाते हुए लूट की कोशिश करने लगे, लेकिन जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे चाकू से कई बार हमला कर घायल कर दिया और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. राहगीर ने पीड़ित युवती के भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी जिस पर पीड़िता के भाई ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने पीड़ित के भाई के बयान के आधार मामला दर्ज कर लिया है और इलाके के सीसीटीवी फूटजे को खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप