ETV Bharat / city

कोठे से मुक्त करायी गयी लड़कियां केयर सेंटर से हाे गयी थीं फरार, क्राइम ब्रांच ने ऐसे तलाशा - क्राइम ब्रांच

जीबी रोड स्थित कोठे से कुछ लड़कियाें काे मुक्त कराया गया था. इनकाे द्वारका स्थित क्रिटिकल केयर सेंटर में रखा गया. एक रात खिड़की का एग्जॉस्ट तोड़कर 10 लड़कियां फरार हो गईं. इनमें नेपाल की रहने वाली दाे लड़कियां भी शामिल थीं.

क्राइम ब्रांच
क्राइम ब्रांच
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 7:40 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका के क्रिटिकल केयर सेंटर से फरार हुई दो लड़कियों को क्राइम ब्रांच ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है. ये लड़कियां बीते मई महीने में फरार होने के बाद नेपाल चली गई थी. वहां से लौटने के बाद उन्हें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया. प्रत्येक लड़की के बारे में सुराग देने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई थी.

डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार 19 मार्च 2021 को जीबी रोड स्थित कोठे से कुछ लड़कियाें काे बरामद किया गया था. उन्हें द्वारका स्थित क्रिटिकल केयर सेंटर में मयूर विहार चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के आदेश पर भेजा गया था. खिड़की के एग्जॉस्ट तोड़कर 10 लड़कियां फरार हो गई थी. इसे लेकर 24 मई 2021 को मामला दर्ज कराया गया था. इनमें नेपाल की रहने वाली दाे लड़कियां भी थी.

पढ़ेंः छह दिन की बच्ची को पिता ने बेचा, चार माह बाद DCW ने कराया रेस्क्यू


इसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी. एसीपी एसके गुलिया की देखरेख में इंस्पेक्टर मनोज कुमार की टीम ने इन लड़कियों के फोटो हासिल किए. इसके बाद उनके मोबाइल की सीडीआर निकाली गई. मुखबिरों को भी उनकी तलाश में लगाया गया. इस दौरान सिपाही प्रवीण को सूचना मिली कि ये लड़कियां पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं. इस जानकारी पर दोनों लड़कियों को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया.

पढ़ेंः sixth sero-survey: दिल्ली के लोगों में कोरोना के खिलाफ बनी हर्ड इम्युनिटी


पूछताछ के दौरान दोनों लड़कियों ने पुलिस को बताया कि क्रिटिकल केयर सेंटर से फरार होने के बाद वह नेपाल चली गई थी. काम तलाशने के लिए वह दिल्ली आई थी जहां पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया गया और मेडिकल जांच कराई गई. फिलहाल उन्हें निर्मल छाया में रखवाया गया है. अभी चार अन्य लापता लड़कियों को तलाशने का काम चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: द्वारका के क्रिटिकल केयर सेंटर से फरार हुई दो लड़कियों को क्राइम ब्रांच ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है. ये लड़कियां बीते मई महीने में फरार होने के बाद नेपाल चली गई थी. वहां से लौटने के बाद उन्हें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया. प्रत्येक लड़की के बारे में सुराग देने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई थी.

डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार 19 मार्च 2021 को जीबी रोड स्थित कोठे से कुछ लड़कियाें काे बरामद किया गया था. उन्हें द्वारका स्थित क्रिटिकल केयर सेंटर में मयूर विहार चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के आदेश पर भेजा गया था. खिड़की के एग्जॉस्ट तोड़कर 10 लड़कियां फरार हो गई थी. इसे लेकर 24 मई 2021 को मामला दर्ज कराया गया था. इनमें नेपाल की रहने वाली दाे लड़कियां भी थी.

पढ़ेंः छह दिन की बच्ची को पिता ने बेचा, चार माह बाद DCW ने कराया रेस्क्यू


इसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी. एसीपी एसके गुलिया की देखरेख में इंस्पेक्टर मनोज कुमार की टीम ने इन लड़कियों के फोटो हासिल किए. इसके बाद उनके मोबाइल की सीडीआर निकाली गई. मुखबिरों को भी उनकी तलाश में लगाया गया. इस दौरान सिपाही प्रवीण को सूचना मिली कि ये लड़कियां पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं. इस जानकारी पर दोनों लड़कियों को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया.

पढ़ेंः sixth sero-survey: दिल्ली के लोगों में कोरोना के खिलाफ बनी हर्ड इम्युनिटी


पूछताछ के दौरान दोनों लड़कियों ने पुलिस को बताया कि क्रिटिकल केयर सेंटर से फरार होने के बाद वह नेपाल चली गई थी. काम तलाशने के लिए वह दिल्ली आई थी जहां पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया गया और मेडिकल जांच कराई गई. फिलहाल उन्हें निर्मल छाया में रखवाया गया है. अभी चार अन्य लापता लड़कियों को तलाशने का काम चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.