नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में लेफ्ट और राइट विंग के छात्र एक बार फिर आमने - सामने आ गए हैं. दरअसल इस बार रामनवमी के दिन हॉस्टल के मेस में नॉनवेज खाना को लेकर विवाद शुरू हुआ है. इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक जाह्नवी नाम की छात्रा का दावा है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी की है. छात्रा का कहना है कि वेज और नॉनवेज के नाम पर छात्रों को बांटने की कोशिश की जा रही है.
जाह्नवी ने कहा कि नॉनवेज खाने को लेकर शुरू हुए विवाद में आम छात्रों को शिकार बनाया गया. यह पूरी तरह से निंदनीय है. छात्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो में दावा किया है कि आम छात्र मेस में थे, इसीलिए उन्हें मारा-पीटा गया.
छात्रा ने वीडियो में कहा है कि हम सभी दोस्त रोजाना एक साथ बैठकर खाना खाते हैं, लेकिन आज जिस तरह से वेज नॉनवेज को लेकर लड़ाई शुरू हुई. यह काफी निंदनीय है. इस दौरान छात्रा ने वीडियो में सभी छात्रों को एकजुट होने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें : एबीवीपी के उत्पात के बाद जेएनएसयू छात्रों का वसंतकुंज थाने पर धरना-प्रदर्शन, पुलिस पर उठाए सवाल
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हुए उत्पात को लेकर जेएनयू छात्रसंघ, आइसा, एसएफआई और डीएसएफ शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने एबीवीपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. वहीं एबीवीपी द्वारा भी घटना की शिकायत पुलिस में कराई गई है.