नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सीमाओं को सील करने का ऐलान किया है ताकि दूसरे राज्यों से लोग दिल्ली में दाखिल ना हो सकें. सिर्फ जरूरी सेवा से जुड़े लोगों को ही दूसरे राज्य आने जाने की छूट दी गईं हैं. हालांकि केजरीवाल के ऐलान के कई घंटे बाद भी दिल्ली यूपी की गाजीपुर बॉर्डर को सील नहीं किया गया है.
क्या है ग्राउंड रिपोर्ट
ईटीवी भारत की टीम ने गाजीपुर बॉर्डर का जाजजा लिया. गाजीपुर बॉर्डर को सील नहीं किया गया है. यूपी से बिना रोक-टोक गाड़ियां दिल्ली में दाखिल हो रही हैं. दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बेरिकेडिंग जरूर की गई है, लेकिन पुलिस कर्मी नदादर हैं. दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि बॉर्डर को सील करने का आदेश उन्हें नहीं मिला है.
क्या था सरकार का दावा
आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का दावा किया था कि लोगों से कोरोना के मद्देनजर राय मांगी गई थी. लोगों ने अपनी राय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली बॉर्डर को एक हफ्ते के लिए सील कर दिया गया जाए.
लोगों की राय पर दिल्ली-यूपी और दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डर को एक हफ्ते के लिए सील करने का फैसला लिया है. सिर्फ जरूरी सेवा से जुड़े लोगों को आने जाने की छूट होगी.