नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा स्थित प्रताप नगर का गंदगी को लेकर बुरा हाल हो रखा है. इलाके में गंदे पानी के निकासी के लिए बनाए गए तालाब पर गंदगी ने अपना घर बना लिया है.
इस स्थिति को लेकर स्थानीय विधायक और पार्षद दोनों लापरवाही बरत रहे हैं. कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. तालाब में कूड़े-कचरे के साथ-साथ भगवान की मूर्तियां भी फेंकी गई है, जिससे तालाब का पानी जमा हो गया है.
बढ़ रहा है बीमारियों का खतरा
स्थानीय लोगों ने कहा कि तालाब में गंदगी होने के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है. स्थानीय निवासी प्रिंस जायसवाल ने बताया, तालाब की सफाई को लेकर ना तो विधायक काम करना चाहते हैं और ना ही पार्षद. उन्होंने कहा कि पानी जमा होने के कारण किराड़ी की नालियों में भी जलभराव की समस्या पैदा हो गई है और लोगों को काफी परेशानी हो रही है.