नई दिल्ली: देशभर में गणेश चतुर्थी के उत्सव की शुरुआत हो गई है और हर कोई गणपति बप्पा को अपने घर लाने की तैयारी कर रहा है. गणेश उत्सव भाद्रपद मास की चतुर्थी से चतुर्दशी तक मनाया जाता है.
बाजारों में रंग बिरंगी अलग-अलग डिजाइन की मूर्तियां
गणेश चतुर्थी के बाद 10 दिन तक गणपति बप्पा के भक्त उनकी मूर्तियों के रूप में बप्पा को अपने घर लेकर आते हैं. इसके लिए कई महीनों से बप्पा की मूर्तियां बनना शुरू हो जाती हैं. बाजारों में रंग बिरंगी और अलग-अलग डिजाइन की मूर्तियां तैयार की जाती हैं.
गरीब लोग बनाते हैं सुंदर-सुंदर मूर्तियां
गणेश चतुर्थी के लिए हर कोई बाजारों में जाकर बप्पा की सुंदर-सुंदर मूर्तियां खरीद रहा है. मूर्तियों को अपने घर लेकर आ रहा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत साउथ दिल्ली के बदरपुर इलाके में पहुंची. जहां पर सड़क किनारे रहने वाले गरीब लोगों ने ही ये मूर्तियां तैयार की हैं. कई महीनों की मेहनत के बाद इन सुंदर-सुंदर गणपति की मूर्तियों को बाजार में लेकर आया जाता है.
छोटे-छोटे कलाकार तैयार करते हैं मूर्तियां
जब ईटीवी भारत इन कलाकारों के बीच पहुंची तो हमने देखा कि यहां कोई मंझे हुए कलाकार नहीं थे बल्कि कई छोटे-छोटे कलाकार भी थे जो कि इन मूर्तियों को बना रहे थे.
ऐसे ही एक कलाकार मधु से ईटीवी भारत ने बात कि जो पूरे दिन इन मूर्तियों को तैयार करती है. मधु ने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लगता है बप्पा को तैयार करना और जब ये त्योहार आता है तो उनके लिए भी एक मौका होता है आमदनी कमाने का.
10 दिनों तक रहती है धूम
इसके अलावा बप्पा को घर ले जाने के लिए आ रहे लोगों से भी हमने बात की जिनका कहना था कि गणेश चतुर्थी का त्योहार उनके लिए बेहद खास होता है क्योंकि वो साल भर से इस त्योहा का इंतजार करते हैं. 10 दिनों तक पूरे घर में और आस पड़ोस में रौनक रहती है. हर कोई बप्पा का स्वागत करता है और पूरे सच्चे मन से उनकी पूजा-अर्चना करता है. बच्चे से लेकर बड़े बूढ़े सब बप्पा की आराधना में लीन हो जाते हैं.
हर कोई घर लेकर आता है बप्पा को
वैसे तो गणेश चतुर्थी का त्योहार मुख्य रूप से महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश में मनाया जाता है लेकिन अब बप्पा के भक्त देश भर में है और गणेश चतुर्थी को बड़े धूमधाम से मनाते हैं.इस मौके पर हर कोई बप्पा को अपने घर लेकर आता है और उनकी पूजा-अर्चना करता है .