नई दिल्ली: भारत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इसी कड़ी में विशाखापट्टनम के 'श्री प्रकाश विद्या निकेतन' स्कूल के छात्रों ने गांधी जी के जीवन से जुड़ी कई तस्वीरों की चित्रकारी कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
दरअसल इस स्कूल के 67 छात्रों ने 150 गांधीजी के जीवन से जुड़ी ड्राइंग बनाई है. जिन्हें दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में प्रदर्शित किया गया है.
![Gandhiji painting exhibition in India International Center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5584813_p2.jpg)
गांधी जी के जीवन से जुड़ी तस्वीरों की ड्राइंग
पांचवी से दसवीं क्लास के इन छात्रों ने गांधीजी की बेहतरीन तस्वीरें बनाई हैं जो देखने में हू-ब-हू हमें गांधीजी की याद दिलाती हैं. वहीं उनके जीवन के अलग-अलग वाक्यों से जुड़ी यह तस्वीरें बनाई गई है. आठवीं कक्षा के छात्र मोहम्मद नईम बताते हैं कि गांधीजी की मृत्यु से 3 दिन पहले जो तस्वीर खींची गई थी. उस तस्वीर को उन्होंने ड्राइंग के रूप में उतारा है, इसके साथ ही उनका कहना था कि वह गांधी जी के विचारों को मानते हैं और उन्हें अपने जीवन में उतारना चाहते हैं.
![Gandhiji painting exhibition in India International Center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5584813_p1.jpg)
छात्रों ने गांधी जी के विचारों को किया याद
इसके अलावा छठी क्लास के छात्र कृष्णा ने गांधीजी की 1939 की एक तस्वीर की ड्राइंग बनाई थी. जिस पर उनका कहना था कि गांधी जी ने हमेशा से सत्य और अहिंसा का रास्ता अपनाया हमें भी उनके विचारों को अपने जीवन में मानना चाहिए.और हर किसी को गांधी जी के विचारों की राह पर चलने को समझाना.
![Gandhiji painting exhibition in India International Center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5584813_p3.jpg)