नई दिल्ली: राजधानी में आज भी लोगों को पीने की पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं केजरीवाल सरकार हर परिवार को पानी देने की बात कर रही है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. आज भी कई लोग पानी के लिए तरसते और दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में पानी की भारी किल्लत के कारण एक विधवा महिला पिछले 6 सालों से रिक्शे से पानी ढोकर घर का गुजर-बसर कर रही है.
'एक घंटे रिक्शा चला कर पानी लेने आना पड़ता है'
ईटीवी भारत की टीम जब छतरपुर के 100 फुटा रोड स्थित दिल्ली जल बोर्ड के पास पहुंची तो, देखा एक महिला अपने दो लड़कियों के साथ रिक्शे से पानी ढोने को मजबूर है. उनका कहना है कि उनके मोहल्ले में सिर्फ एक ही पानी का टैंकर आता है, जिससे पानी की पूर्ति नहीं हो पाती है, इसलिए वह पिछले 6 साल से हर रोज करीब 1 घंटे रिक्शे से सफर तय कर दिल्ली जल बोर्ड से पानी भरने आती हैं, उसके बाद ही उनका गुजर बसर होता है.