ETV Bharat / city

सफदरजंग एनक्लेव के NCC पार्क में हुआ निशुल्क पेट्स हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन - Safdarjung Enclave Delhi

दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव के NCC पार्क में स्वावलंबन संस्थान और स्थानीय निगम पार्षद राधिका अब्रॉल फोगाट और ग्रीन पार्क में डॉग्स क्लीनिक के डॉ. आशीष चौधरी के सहयोग से सोमवार को निःशुल्क डॉग और कैट हेल्थ चैकअप कैम्प आयोजन किया गया.

निशुल्क पैट्स हैल्थ चेकअप का आयोजन
निशुल्क पैट्स हैल्थ चेकअप का आयोजन
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 4:14 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के सफदरजंग एनक्लेव के NCC पार्क में निशुल्क पेट्स हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. डॉ. आशीष चौधरी ने बताया कि कैम्‍प में लगभग 25 पेट्स का हेल्थ चेकअप किया गया. इसमें 20 डॉग्स का निःशुल्क रेबीज टीकाकरण किया गया. चार कैट्स का हेल्थ चेकअप किया गया. डॉग्स के लिए निःशुल्क फूड प्रोडक्ट्स और डिवोमर्स का वितरण किया गया. साथ ही पेट्स ऑनर्स को इनकी बीमारियों एवं रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई.

उन्होंने बताया कि अभी दो डॉग्स को ट्यूमर निकला है. उनको मेडिसिन भी दे दी गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि जानवर बोल नहीं सकते कुछ आवारा डॉग होते हैं जो सड़क पर घूमते रहते है, उनका भी आज ट्रीटमेंट किया गया. उनको दवाई दी गई है और रेबीज के इंजेक्शन भी लगाए गए हैं. इस कैम्प में बीजेपी निगम पार्षद राधिका अबरोल फोगाट, बीजेपी नेता आशीष फोगाट, स्वावलंबन की सदस्य स्मृति गुप्ता मौजूद रहीं.

निशुल्क पेट्स हैल्थ चेकअप का आयोजन

इसे भी पढ़ें: आरके पुरम सेक्टर पांच में लगाए गए फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में लोगों ने कराई जांच


बीजेपी निगम पार्षद राधिका अबरोल फोगाट ने बताया कि आज हमारे इलाके के सफदरजंग एनक्लेव के एनसीसी पार्क में जो आवारा जानवर होते हैं, जिनकी देखभाल कोई नहीं करता और इसके अलावा जो पालतू जानवर में उनके लिए यहां पर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही डॉग्स और कैट्स को रेबीज के इंजेक्शन भी यहां पर मुफ्त में लगाए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि आज के समय में अपना-अपना तो सब ख्याल रखते हैं, लेकिन जानवरों का जो ख्याल रखता है वह असली इंसान होता है. उन्होंने कहा है कि यह स्वावलंबन एनजीओ में सहयोग कर रहा है. काफी डॉग्स और कैट इन लोगों ने अपने यहां पाल रखे हैं. उन्हें खुशी है कि आवारा पालतू जानवरों के बारे में भी कोई सोचता है. जानवरों से उन्हें भी प्यार है. डॉग्स उन्हें भी बहुत प्यारे लगते हैं. स्वावलंभन एनजीओ की सदस्य स्मृति गुप्ता ने बताया कि उनको जानवरों से बेहद प्यार है. उन्होंने कई डॉग्स और बिल्लियों को पाल रखा है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी के सफदरजंग एनक्लेव के NCC पार्क में निशुल्क पेट्स हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. डॉ. आशीष चौधरी ने बताया कि कैम्‍प में लगभग 25 पेट्स का हेल्थ चेकअप किया गया. इसमें 20 डॉग्स का निःशुल्क रेबीज टीकाकरण किया गया. चार कैट्स का हेल्थ चेकअप किया गया. डॉग्स के लिए निःशुल्क फूड प्रोडक्ट्स और डिवोमर्स का वितरण किया गया. साथ ही पेट्स ऑनर्स को इनकी बीमारियों एवं रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई.

उन्होंने बताया कि अभी दो डॉग्स को ट्यूमर निकला है. उनको मेडिसिन भी दे दी गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि जानवर बोल नहीं सकते कुछ आवारा डॉग होते हैं जो सड़क पर घूमते रहते है, उनका भी आज ट्रीटमेंट किया गया. उनको दवाई दी गई है और रेबीज के इंजेक्शन भी लगाए गए हैं. इस कैम्प में बीजेपी निगम पार्षद राधिका अबरोल फोगाट, बीजेपी नेता आशीष फोगाट, स्वावलंबन की सदस्य स्मृति गुप्ता मौजूद रहीं.

निशुल्क पेट्स हैल्थ चेकअप का आयोजन

इसे भी पढ़ें: आरके पुरम सेक्टर पांच में लगाए गए फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में लोगों ने कराई जांच


बीजेपी निगम पार्षद राधिका अबरोल फोगाट ने बताया कि आज हमारे इलाके के सफदरजंग एनक्लेव के एनसीसी पार्क में जो आवारा जानवर होते हैं, जिनकी देखभाल कोई नहीं करता और इसके अलावा जो पालतू जानवर में उनके लिए यहां पर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही डॉग्स और कैट्स को रेबीज के इंजेक्शन भी यहां पर मुफ्त में लगाए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि आज के समय में अपना-अपना तो सब ख्याल रखते हैं, लेकिन जानवरों का जो ख्याल रखता है वह असली इंसान होता है. उन्होंने कहा है कि यह स्वावलंबन एनजीओ में सहयोग कर रहा है. काफी डॉग्स और कैट इन लोगों ने अपने यहां पाल रखे हैं. उन्हें खुशी है कि आवारा पालतू जानवरों के बारे में भी कोई सोचता है. जानवरों से उन्हें भी प्यार है. डॉग्स उन्हें भी बहुत प्यारे लगते हैं. स्वावलंभन एनजीओ की सदस्य स्मृति गुप्ता ने बताया कि उनको जानवरों से बेहद प्यार है. उन्होंने कई डॉग्स और बिल्लियों को पाल रखा है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.