ETV Bharat / city

संगम विहार में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, इस तरह उठाएं लाभ - दिल्ली की ताजा खबर

दिल्ली के संगम विहार में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.शिविर में लोगों की आंखों की जांच करने वाले डॉक्टर डॉक्टर मनोज कुमार दुबे ने बताया कि उन्होंने लगभग 150 लोगों की उन्होंने आंखों की जांच की. इनमें से 20 लोगों में मोतियाबिंद देखे गए और चार लोगों में ग्लूकोमा की समस्या पाई गई.

delhi update news in hindi
नेत्र जांच शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 4:52 PM IST

नई दिल्ली : संगम विहार गली नंबर-16 एच ब्लॉक के सामुदायिक भवन में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लगभग 150 लोगों ने अपने आंखों की जांच कराई. ज्यादातर लोगों के आंखों में दूरदृष्टि और निकट दृष्टि दोष पाए गए हैं. वहीं लगभग 20 मरीजों में मोतियाबिंद देखे गए और चार मरीजों में ग्लूकोमा की शिकायत देखी गई. इस नेत्र जांच शिविर का आयोजन एच ब्लॉक आरडब्ल्यूए एवं सामाजिक संस्था सर्व सम्मान के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. शिविर में लोगों की आंखों की जांच करने वाले डॉक्टर मनोज कुमार दुबे ने बताया कि शाम 5 बजे तक उन्होंने लगभग 150 लोगों की आंखों की जांच की. इनमें से 20 लोगों में मोतियाबिंद देखे गए और चार लोगों में ग्लूकोमा की समस्या पाई गई. जिन मरीजों की आंख में मोतियाबिंद की समस्या थी उन्हें जरूरी दवाइयां दी गयी. जिन चार लोगों में ग्लूकोमा के लक्षण देखे गए, उन्हें एम्स अस्पताल में आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

डॉक्टर दुबे ने बताया कि उम्र दराज लोगों में मोतियाबिंद आंखों की एक सामान्य समस्या है, लेकिन इसका समय पर इलाज कराना बहुत जरूरी है. कैटरेक्ट सर्जरी इसका प्रभावी इलाज है. लेकिन कैटरेक्ट सर्जरी कराने के बाद कुछ जरूरी हिदायत मरीजों को दी जाती है, जैसे सर्जरी के बाद लगभग एक महीने तक सीधे आंखों में पानी नहीं डालना है, सिर पर पानी नहीं गिराना है. जो मरीज ऐसा नहीं कर पाते हैं उनकी सर्जरी सफल नहीं हो पाती है. उनके आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जाने की आशंका बनी रहती है.

वर्ल्ड हेल्थ चेकअप डे
डॉ. दुबे ने बताया कि यदि कैटरेक्ट सर्जरी के बाद कोई मरीज एक महीने के भीतर कभी भी अपने आंखों में सीधे पानी डाल लेते हैं तो उनकी कॉर्निया क्षतिग्रस्त हो जाती है. पूरी आंख सफेद हो जाती है. ऐसी परिस्थिति में आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है. इसलिए कैटरेक्ट सर्जरी के बाद मरीजों को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि वह अपनी आंखों में या सिर पर सीधे पानी ना डालें.
delhi update news in hindi
वर्ल्ड हेल्थ चेकअप डे के मौके पर हेल्थ कैंप

ये भी पढ़ें : आंख में है कोई दिक्कत तो उठाएं निःशुल्क नेत्र जांच एवं सर्जरी का लाभ

कैंप के संयोजक विकास कुमार राय ने बताया कि वह उन इलाकों को टारगेट करते हैं, जहां जरूरतमंद गरीब लोग रहते हैं और जो आंखों की जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन का खर्चा उठाने में असमर्थ होते हैं. ऐसी जगहों की पहचान कर वहां कैंप लगाते हैं. लोग कैंप में अपने आंखों की जांच कराने पहुंचते हैं. उनमें जिन लोगों के आंखों पर चश्मा की जरूरत होती है उन्हें चश्मा दिया जाता है. यदि मोतियाबिंद हो तो उनकी मुफ्त कैटरेक्ट सर्जरी कराई जाती है.

दिल्ली में नेत्र जांच शिविर का आयोजन

फ्री डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन

दिल्ली के दुर्गा विहार स्थित आर्य कुमार कॉन्वेंट स्कूल में वर्ल्ड हेल्थ चेकअप डे के मौके पर फ्री डेंटल हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया. इसमें 18 साल तक के बच्चों सहित आसपास के लोगों ने भी डेंटल चेकअप करवा कर इस मुफ्त सुविधा का लाभ उठाया. कैंप की आयोजक सोनल यादव ने बताया कि स्कूल प्रशासन के सहयोग से इस डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन संभव हो पाया. जहां मौलाना कॉलेज होस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा फ्री डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. इस कैम्प के दौरान लोगों के दांतों की सफाई की गई और दवाइयां दी गयी. साथ ही फीलिंग और दांत उखाड़ने की आवश्यकता को लेकर उन्हें अगले कैंप के बारे में जानकारी दी गयी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : संगम विहार गली नंबर-16 एच ब्लॉक के सामुदायिक भवन में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लगभग 150 लोगों ने अपने आंखों की जांच कराई. ज्यादातर लोगों के आंखों में दूरदृष्टि और निकट दृष्टि दोष पाए गए हैं. वहीं लगभग 20 मरीजों में मोतियाबिंद देखे गए और चार मरीजों में ग्लूकोमा की शिकायत देखी गई. इस नेत्र जांच शिविर का आयोजन एच ब्लॉक आरडब्ल्यूए एवं सामाजिक संस्था सर्व सम्मान के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. शिविर में लोगों की आंखों की जांच करने वाले डॉक्टर मनोज कुमार दुबे ने बताया कि शाम 5 बजे तक उन्होंने लगभग 150 लोगों की आंखों की जांच की. इनमें से 20 लोगों में मोतियाबिंद देखे गए और चार लोगों में ग्लूकोमा की समस्या पाई गई. जिन मरीजों की आंख में मोतियाबिंद की समस्या थी उन्हें जरूरी दवाइयां दी गयी. जिन चार लोगों में ग्लूकोमा के लक्षण देखे गए, उन्हें एम्स अस्पताल में आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

डॉक्टर दुबे ने बताया कि उम्र दराज लोगों में मोतियाबिंद आंखों की एक सामान्य समस्या है, लेकिन इसका समय पर इलाज कराना बहुत जरूरी है. कैटरेक्ट सर्जरी इसका प्रभावी इलाज है. लेकिन कैटरेक्ट सर्जरी कराने के बाद कुछ जरूरी हिदायत मरीजों को दी जाती है, जैसे सर्जरी के बाद लगभग एक महीने तक सीधे आंखों में पानी नहीं डालना है, सिर पर पानी नहीं गिराना है. जो मरीज ऐसा नहीं कर पाते हैं उनकी सर्जरी सफल नहीं हो पाती है. उनके आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जाने की आशंका बनी रहती है.

वर्ल्ड हेल्थ चेकअप डे
डॉ. दुबे ने बताया कि यदि कैटरेक्ट सर्जरी के बाद कोई मरीज एक महीने के भीतर कभी भी अपने आंखों में सीधे पानी डाल लेते हैं तो उनकी कॉर्निया क्षतिग्रस्त हो जाती है. पूरी आंख सफेद हो जाती है. ऐसी परिस्थिति में आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है. इसलिए कैटरेक्ट सर्जरी के बाद मरीजों को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि वह अपनी आंखों में या सिर पर सीधे पानी ना डालें.
delhi update news in hindi
वर्ल्ड हेल्थ चेकअप डे के मौके पर हेल्थ कैंप

ये भी पढ़ें : आंख में है कोई दिक्कत तो उठाएं निःशुल्क नेत्र जांच एवं सर्जरी का लाभ

कैंप के संयोजक विकास कुमार राय ने बताया कि वह उन इलाकों को टारगेट करते हैं, जहां जरूरतमंद गरीब लोग रहते हैं और जो आंखों की जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन का खर्चा उठाने में असमर्थ होते हैं. ऐसी जगहों की पहचान कर वहां कैंप लगाते हैं. लोग कैंप में अपने आंखों की जांच कराने पहुंचते हैं. उनमें जिन लोगों के आंखों पर चश्मा की जरूरत होती है उन्हें चश्मा दिया जाता है. यदि मोतियाबिंद हो तो उनकी मुफ्त कैटरेक्ट सर्जरी कराई जाती है.

दिल्ली में नेत्र जांच शिविर का आयोजन

फ्री डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन

दिल्ली के दुर्गा विहार स्थित आर्य कुमार कॉन्वेंट स्कूल में वर्ल्ड हेल्थ चेकअप डे के मौके पर फ्री डेंटल हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया. इसमें 18 साल तक के बच्चों सहित आसपास के लोगों ने भी डेंटल चेकअप करवा कर इस मुफ्त सुविधा का लाभ उठाया. कैंप की आयोजक सोनल यादव ने बताया कि स्कूल प्रशासन के सहयोग से इस डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन संभव हो पाया. जहां मौलाना कॉलेज होस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा फ्री डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. इस कैम्प के दौरान लोगों के दांतों की सफाई की गई और दवाइयां दी गयी. साथ ही फीलिंग और दांत उखाड़ने की आवश्यकता को लेकर उन्हें अगले कैंप के बारे में जानकारी दी गयी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.