नई दिल्ली : राजधानी में चांदनी महल थाना पुलिस ने एक 60 वर्षीय नागरिक की हत्या के मामले में 3 वरिष्ठ नागरिकों सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मुख्तार हुसैन, मुस्ताक हुसैन, सलीम और सलमान के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें : नजफगढ़: बर्थडे पार्टी में हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार, पुलिस को चांदनी महल इलाके में एक बिल्डिंग में लिफ्ट के इस्तेमाल को लेकर चौथी मंजिल पर रहने वाले शकील के साथ कुछ लोगों की तरफ से मारपीट की सूचना मिलने के बाद उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें : नजफगढ़ प्रशासन ने हटाया अवैध कब्जा, हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
पुलिस ने चारों आरोपियों पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज मामले में आगे जांच शुरू कर दी है.