नई दिल्ली : दिल्ली में रेलवे लाइन के आस-पास बनी झुग्गियों से बिना वैकल्पिक व्यवस्था के लोगों को बेघर करने के विषय को लेकर पीएम को चिट्ठी लिखी गई है. पश्चिमी दिल्ली पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने यह चिट्ठी लिखी है. महाबल मिश्रा ने प्रधानमंत्री कार्यालय में चिट्ठी स्पीड पोस्ट करने के बाद प्रधानमंत्री ऑफिस जाकर खुद भी प्रधानमंत्री के नाम चिट्ठी सौंपी है. महाबल मिश्रा ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि इस पर कुछ उचित कदम उठाएं और झुग्गियों से हटाने से पहले राज्य और केंद्र सरकार लोगों को मकान दे.
पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि दिल्ली में रेलवे लाइन के आस-पास बनी झुग्गियों को कोर्ट ने हटाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि इससे 48000 हजार परिवारों की नींद उड़ी हुई है. इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए 6 सितंबर को प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है ताकि कोई वैकल्पिक विचार किया जाए. इन लोगों को जब तक पक्के मकान नहीं दिए जाते, तब तक इस तरह गरीब परिवार बेघर हो जाएंगे वो अपना समान लेकर कहां जाएंगे.
कोरोना काल में कैसे रहेंगे परिवार
पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने कहा कि रेलवे लाइन के पास से झुग्गियों को हटाया जा रहा है. कोरोना काल जैसे हालात में गरीब परिवार दिल्ली में कहां रहेंगे. छात्र अपनी पढ़ाई कैसे करेंगे. मासूम बच्चे बिना छत के कहां रहेंगे. हम कोर्ट के फैसले का विरोध नहीं करते, लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को इस पर कोई वैकल्पिक विचार करना चाहिए. दिल्ली में मकान बने हैं उन्हें झुग्गी में रहने वाले लोगों को आवंटित किया जा सकता है.