ETV Bharat / city

दिल्ली के पूर्व मंत्री डॉ. ए. के. वालिया का कोरोना से निधन - congress leader ak walia passes away

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री डॉ. एके वालिया का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. अशोक कुमार वालिया 72 साल के थे. वह हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

former Delhi minister Dr AK Walia passes away
दिल्ली के पूर्व मंत्री डॉ. ए. के. वालिया का कोरोना से निधन
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:53 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 9:19 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री डॉ. एके वालिया का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. डॉ. वालिया हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज उनका निधन हो गया.

डॉ. अशोक कुमार वालिया 72 साल के थे. वह अक्टूबर 2008 से नवंबर 2013 तक दिल्ली सरकार में शहरी विकास मंत्री थे. डॉ. वालिया दिल्ली विधानसभा के लिए चार बार निर्वाचित हुए. उनका जन्म आठ दिसंबर, 1948 में नई दिल्ली में हुआ था. वह पेशे से डॉक्टर थे और बाद में उन्होंने राजनीति ज्वाइन कर ली थी.

शोक व्यक्त कर रहे नेता

कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक कुमार वालिया के निधन के बाद से ही कांग्रेस के तमाम नेता शोक व्यक्त रहे हैं. दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने भी अशोक वालिया के निधन पर दुख जताया है.

former Delhi minister Dr AK Walia passes away
कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने जताया दुख.


4 बार रहे विधायक

1993 में एके वालिया ने कांग्रेस पार्टी के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी. वालिया दिल्ली से चार बार विधायक रहे. वह तीन बार गीता कॉलोनी सीट से विधायक रहे और एक बार लक्ष्मी नगर सीट से जीते. एके वालिया का जन्म दिल्ली में ही हुआ था और उनकी पढ़ाई-लिखाई भी दिल्ली में ही हुई थी. वालिया पेशे से एक डॉक्टर थे.



नाराज होकर छोड़ दी थी पार्टी

एमसीडी चुनाव 2017 से ठीक पहले, वालिया ने टिकट न मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी छोड़ दी. हालांकि चुनाव के बाद वालिया कांग्रेस में फिर शामिल हो गए थे. पिछले साल हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में डॉ. अशोक कुमार वालिया ने कांग्रेस के टिकट पर कृष्णा नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री डॉ. एके वालिया का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. डॉ. वालिया हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज उनका निधन हो गया.

डॉ. अशोक कुमार वालिया 72 साल के थे. वह अक्टूबर 2008 से नवंबर 2013 तक दिल्ली सरकार में शहरी विकास मंत्री थे. डॉ. वालिया दिल्ली विधानसभा के लिए चार बार निर्वाचित हुए. उनका जन्म आठ दिसंबर, 1948 में नई दिल्ली में हुआ था. वह पेशे से डॉक्टर थे और बाद में उन्होंने राजनीति ज्वाइन कर ली थी.

शोक व्यक्त कर रहे नेता

कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक कुमार वालिया के निधन के बाद से ही कांग्रेस के तमाम नेता शोक व्यक्त रहे हैं. दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने भी अशोक वालिया के निधन पर दुख जताया है.

former Delhi minister Dr AK Walia passes away
कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने जताया दुख.


4 बार रहे विधायक

1993 में एके वालिया ने कांग्रेस पार्टी के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी. वालिया दिल्ली से चार बार विधायक रहे. वह तीन बार गीता कॉलोनी सीट से विधायक रहे और एक बार लक्ष्मी नगर सीट से जीते. एके वालिया का जन्म दिल्ली में ही हुआ था और उनकी पढ़ाई-लिखाई भी दिल्ली में ही हुई थी. वालिया पेशे से एक डॉक्टर थे.



नाराज होकर छोड़ दी थी पार्टी

एमसीडी चुनाव 2017 से ठीक पहले, वालिया ने टिकट न मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी छोड़ दी. हालांकि चुनाव के बाद वालिया कांग्रेस में फिर शामिल हो गए थे. पिछले साल हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में डॉ. अशोक कुमार वालिया ने कांग्रेस के टिकट पर कृष्णा नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Last Updated : Apr 22, 2021, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.