ETV Bharat / city

नांगलोई स्टैंड के पास चोरी करने का CCTV फुटेज सामने आया, हुए नाकाम - Nangloi

जानकारी देते हुए नजफगढ़ मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट, हरेंद्र सिंघल ने बताया कि नागलोई स्टैंड के पास तो चोर किसी दुकान का शटर नहीं तोड़ पाए. परंतु, उन्हें पता लगा कि आगे जाकर छावला इलाके में उन्होंने एक दुकान से करीब तीन लाख रुपये का सामान चुरा लिया.

CCTV Footage of stealing revealed near Nangloi stand in delhi
CCTV फुटेज
author img

By

Published : May 28, 2020, 7:35 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नांगलोई स्टैंड के पास आज तड़के सुबह चार बजे सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. जहां गाड़ी में बैठ कर आए चोरों ने कई दुकानों के शटर तोड़ने की कोशिश की लेकिन, कामयाब नहीं हो सके.

चोरी करने का CCTV फुटेज सामने आया


कोशिशों के बाद भी नहीं तोड़ पाए शटर

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पहले एक चोर गाड़ी से उतरता है और वह दुकान के शटर का मुआयना करता है. इसके बाद चोर के साथ-साथ गाड़ी भी आगे बढ़ती है और फिर वह दूसरी दुकान के शटर का मुआयना करता है. इसके बाद वह गाड़ी से लोहे का रोड निकालकर एक दुकान का शटर खोलने की कोशिश करता है. परंतु, चोर अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाता. अपने साथी की मदद करने के लिए गाड़ी से दूसरा और फिर तीसरा चोर निकलकर उसकी सहायता करने लगता हैं. परंतु, फिर भी वह दुकान का शटर नहीं तोड़ पाते और उन्हें यहां से खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ता है.



छावला इलाके में चुराया तीन लाख रुपये का सामान

इस बारे में जानकारी देते हुए नजफगढ़ मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हरेंद्र सिंघल ने बताया कि नागलोई स्टैंड के पास तो चोर किसी दुकान का शटर नहीं तोड़ पाए. परंतु, उन्हें पता लगा कि आगे जाकर छावला इलाके में उन्होंने एक दुकान से करीब तीन लाख रुपये का सामान चुरा लिया.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नांगलोई स्टैंड के पास आज तड़के सुबह चार बजे सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. जहां गाड़ी में बैठ कर आए चोरों ने कई दुकानों के शटर तोड़ने की कोशिश की लेकिन, कामयाब नहीं हो सके.

चोरी करने का CCTV फुटेज सामने आया


कोशिशों के बाद भी नहीं तोड़ पाए शटर

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पहले एक चोर गाड़ी से उतरता है और वह दुकान के शटर का मुआयना करता है. इसके बाद चोर के साथ-साथ गाड़ी भी आगे बढ़ती है और फिर वह दूसरी दुकान के शटर का मुआयना करता है. इसके बाद वह गाड़ी से लोहे का रोड निकालकर एक दुकान का शटर खोलने की कोशिश करता है. परंतु, चोर अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाता. अपने साथी की मदद करने के लिए गाड़ी से दूसरा और फिर तीसरा चोर निकलकर उसकी सहायता करने लगता हैं. परंतु, फिर भी वह दुकान का शटर नहीं तोड़ पाते और उन्हें यहां से खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ता है.



छावला इलाके में चुराया तीन लाख रुपये का सामान

इस बारे में जानकारी देते हुए नजफगढ़ मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हरेंद्र सिंघल ने बताया कि नागलोई स्टैंड के पास तो चोर किसी दुकान का शटर नहीं तोड़ पाए. परंतु, उन्हें पता लगा कि आगे जाकर छावला इलाके में उन्होंने एक दुकान से करीब तीन लाख रुपये का सामान चुरा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.