नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना से जंग जीत कर जैसे ही घर लौटा तो लोगों ने उस पर पुष्प वर्षा की और तालियां बजाकर उसका स्वागत किया.
दरअसल, दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस में रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति की पत्नी को पहले कोरोना हुआ था. पत्नी के इलाज के दौरान पति भी कोरोना की चपेट में आ गया था. करीब महीने भर बाद कोरोना से जंग जीत कर व्यक्ति अपने घर लौटा है. घर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उसका स्वागत किया.