नई दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में जिस पार्किंग को लेकर वकील और पुलिसकर्मियों के बीच खूनी संघर्ष हुआ, उसका वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वकील उस जगह पर पार्किंग कर रहा है, जहां पर जेल वैन खड़ी होती हैं. इसे लेकर पुलिसकर्मी आपत्ति जताते हैं, जिसके बाद यह झगड़ा बढ़ जाता है. यह वीडियो सोमवार को सार्वजनिक हुआ है.
जानिए क्या है वीडियो में
जानकारी के अनुसार तीस हजारी कोर्ट का यह वीडियो लॉकअप के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है. इसमें साफ देखा जा सकता है, कि दोपहर लगभग दो बजे एक जिप्सी में कुछ वकील आकर जेल वैन के बगल में अपनी जिप्सी खड़ी करते हैं. इसे लेकर पुलिसकर्मी उसे मना करता है तो उनके बीच झगड़ा होने लगता है.
एक तरफ कोर्ट लॉकअप से कुछ पुलिसकर्मी जाते हैं तो दूसरी तरफ वकील भी इकट्ठा होने लगते हैं. इस दौरान पुलिसकर्मी और जिप्सी खड़ी करने वाले वकील के बीच हाथापाई होने लगती है. उस वकील को लॉकअप के पास लाया जाता है, जहां एक बार फिर उनके बीच झगड़ा होने लगता है.
अब तक छह एफआईआर दर्ज
तीस हजारी कोर्ट में हुई इस घटना की अधिकांश फुटेज सीसीटीवी कैमरे और लोगों के मोबाइलों में दर्ज हुई है. इन सभी फुटेज को मामले की छानबीन के दौरान साक्ष्य के तौर पर रखा जाएगा.
फिलहाल इस मामले को लेकर कुल 6 एफआईआर सब्जी मंडी थाने में दर्ज हो चुकी हैं. वहीं हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले की जांच के लिए न्यायिक कमेटी गठित की है. 6 सप्ताह के भीतर इसकी जांच न्यायिक कमेटी को पूरी करनी है.