ETV Bharat / city

कोरोना: उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल में हुआ पहला प्लाज्मा डोनेट - Central Hospital

नई दिल्ली स्थित उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल ने कोरोना मरीजोंके इलाज में प्लाज्मा थेरेपी का इलाज शुरू कर दी है. इसी क्रम में केन्द्रीय अस्पताल में हुआ पहला प्लाज्मा डोनेट.

उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल
First plasma donate in Northern Railway Central Hospital in new delhi due to corona
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 1:40 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी में जिस तरह से सफलता मिल रहा है. उसे देखते हुए अब अन्य एजेंसियां भी इसको फोलो करने लगी हैं. इसी क्रम में नई दिल्ली स्थित उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल ने भी इसकी शुरुआत कर दी है.

'हुआ पहला दान'

इसी को लेकर उत्तर और उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल में भी प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत हो गई है. एक पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल छात्र अस्पताल का पहला प्लाज्मा दानदाता बना और ऐसा करते ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल के अनुसार उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है.


'रेलकर्मियों के उपचार में मदद मिलेगी'

राजीव चौधरी ने बताया कि उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल में प्लाज्मा की उपलब्धता होने से कोरोना महामारी से पीड़ित रेलकर्मियों और उनके परिजनों के उपचार में मदद मिलेगी. उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा निदेशक डा. एम.बी. शंखवार ने स्वैच्छिक रूप से प्लाज्मा दान करने वाले व्यक्ति को धन्यवाद दिया है.

नई दिल्ली: कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी में जिस तरह से सफलता मिल रहा है. उसे देखते हुए अब अन्य एजेंसियां भी इसको फोलो करने लगी हैं. इसी क्रम में नई दिल्ली स्थित उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल ने भी इसकी शुरुआत कर दी है.

'हुआ पहला दान'

इसी को लेकर उत्तर और उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल में भी प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत हो गई है. एक पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल छात्र अस्पताल का पहला प्लाज्मा दानदाता बना और ऐसा करते ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल के अनुसार उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है.


'रेलकर्मियों के उपचार में मदद मिलेगी'

राजीव चौधरी ने बताया कि उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल में प्लाज्मा की उपलब्धता होने से कोरोना महामारी से पीड़ित रेलकर्मियों और उनके परिजनों के उपचार में मदद मिलेगी. उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा निदेशक डा. एम.बी. शंखवार ने स्वैच्छिक रूप से प्लाज्मा दान करने वाले व्यक्ति को धन्यवाद दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.