नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली अब क्राइम कैपिटल बनती जा रही है. राजधानी में बेखौफ अपराधियों का आतंक इस कदर बरकरार है कि जरा-जरा सी बात पर इनके लिए फायरिंग जैसी घटना आम बात होती जा रही है.
ताजा मामला दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके में सामने आया है, जहां फायरिंग की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल, अमन विहार थाना पुलिस को अमन विहार के कर्ण विहार में गोली चलने की सूचना मिली.
जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए. सूत्रों की माने तो यह पूरा मामला इलाके में सट्टा चलाने के वर्चस्व को लेकर हुआ. जहां जानकारी के मुताबिक अमित हैकर ने सट्टा चलाने को लेकर मनु नाम के दूसरे व्यक्ति पर गोली चला दी.
पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान पुलिस को मौके से किसी भी तरह का कोई खोल बरामद नहीं हुआ है. इसके अलावा पुलिस की मानें तो आसपास के लोगों से पूछताछ में भी गोली चलने की कोई बात सामने नहीं आई है.
पुलिस सूत्रों की माने तो यह माना जा रहा है कि सट्टा चलाने के आपसी विवाद में यह झूठी कॉल की गई थी. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने के प्रयास में जुट गई है, ताकि मामले की वास्तविकता तक पहुंचा जा सके.
पढ़ें: दिल्ली में बीयर की बोतल घोंपकर युवक की हत्या, जानिए वजह
फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों ही शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. और यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गोली चलने की सूचना में कितनी सच्चाई है.