नई दिल्ली: अलीपुर के पास खामपुर प्रसार भारती ट्रांसमीटर कार्यालय के जंगल में हरे-भरे पेड़ों और घास-फूस में बड़ी आग लग गई. यह आग कई एकड़ में फैली गई. बड़े-बड़े पेड़ों के तने इस आग में जल गए हैं. अब ये पेड़ भी सूख सकते हैं. परिसर में काफी देर से आग लगी हुई थी. उसके बावजूद फायर विभाग या पुलिस को कॉल तक नहीं की गई.
जब ये कर्मचारी कॉल करने की सोच रहे थे. उससे काफी देर पहले की आग लगी हुई थी और कई एकड़ में फैल चुकी थी. ये कहीं न कहीं कर्मचारियों की लापरवाही है और वे भी संदेह के घेरे में हैं. आशंका ये भी है कि घास-फूस जलाने के लिए आग लगाई जाती है. आज यह हरे भरे पेड़ों को भी जला रही थी.
एक कर्मचारी ने तो कहा कि वह पानी पीने के लिए चला गया था. उसने ध्यान नहीं दिया. लेकिन आग का दूर तक शोर सुनाई दे रहा था. साथ ही आग की लपटें दिखाई दे रही थीं. हाईवे पर उसका धुआं जा रहा था.