नई दिल्ली: राजधानी के कल्याणपुरी इलाके में झुग्गियों में आग लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि आग में जान-माल की कोई जानकारी अभी तक नहीं है. लेकिन तकरीबन 10 से 15 झुग्गी जलकर खाक हो गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
कई झुग्गी जलकर खाक
कल्याणपुरी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया. जब दोपहर के समय लोग झुग्गियों में सो रहे थे. उसी दौरान आग की लपटें निकलने लगी, जिसके बाद लोगों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. पीड़ित महिला ने बताया कि हमारी झुग्गी जल गई है. जिसमें 10 से 15 झुग्गी आग की चपेट में आ चुकी है.
हानि की कोई जानकारी नहीं
जानकारी के मुताबिक पास में ही कबाड़ी की दुकान थी. जिसमें शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. जिसके बाद आग झुग्गियों तक पहुंच गई. हालांकि अभी तक जान-माल के हानि की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन इस आग ने 15 झुग्गियों को जलाकर राख कर दिया है.
कई परिवार हुए बेघर
दिल्ली में झुग्गियों में आग लगने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी तुगलकाबाद में कई झुग्गियां जलकर खाक हो चुकी हैं. ऐसे में सवाल यही उठता है कि झुग्गियों में रहने वाले लोग खुद को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं. वहीं कल्याणपुरी की झुग्गियों में लगी आग ने कई परिवारों को बेघर कर दिया है.