नई दिल्ली: नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित जूते की फैक्ट्री में आग लग गई. कुछ ही मिनटों में आग ने तीन मंजिला फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. घटना स्थल पर पहुंची दमकल की 15 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.
शुक्रवार को बाहरी उत्तरी दिल्ली में नरेला के भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में जूता फैक्ट्री में आग लग गई. फैक्ट्री की सभी मंजिलों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. दोपहर के वक्त यह आग लगी थी. प्लास्टिक के जूते के साथ-साथ प्लास्टिक दाने का भी इस फैक्ट्री में काम होता था.
बता दें कि यह फैक्ट्री आसपास की कई फैक्ट्रियों से बड़ी है, क्योंकि चार फैक्ट्रियों को मिलाकर यह एक फैक्ट्री बनाई गई थी, लेकिन अचानक से इस फैक्ट्री में इतनी बड़ी आग लग गई. जिसमें पूरी फैक्ट्री धू-धू कर जल गई. गनीमत रही कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है 500 से ज्यादा वर्कर्स इसमें काम कर रहे थे. जो शुरुआत में आग लगते ही वक्त रहते बाहर आ गए.
पिछले साल दिसंबर के महिने में भी नरेला इंडस्ट्रिल एरिया में स्थित जूता बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई थी. एक फैक्ट्री में आग की ऊंची लपटों को भी देखा गया था. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था.