ETV Bharat / city

गाजीपुर बॉर्डर: फिर बढ़ रही किसानों की भीड़, टिकैत बोले- तोमर केवल नाम के कृषि मंत्री - नरेंद्र तोमर केवल नाम के कृषि मंत्री

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के प्रमुख चौधरी नरेश टिकैत की अगुवाई में गुरुवार को सहारनपुर से शुरू हुआ किसानों का ट्रैक्टर मार्च मुजफ्फरनगर से होते हुए आज गाजीपुर बार्डर पहुंचा है. जहां उन्होंने कहा कि तोमर केवल नाम के कृषि मंत्री हैं.

farmers tractor march reached at ghazipur border
किसानों का ट्रैक्टर मार्च आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 7:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजिय़ाबाद: किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को 7 महीने पूरे होने जा रहे हैं. किसान आंदोलन को तेज करने के लिए किसान नेता तमाम कवायद कर रहे हैं. कोरोना महामारी की रफ्तार धीमी होने के बाद अनलॉक की शुरुआत हुई है. जिसके बाद किसान आंदोलन भी अनलॉक होता नजर आ रहा है. शुक्रवार से गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है. ट्रैक्टरों-ट्रालियों के साथ भारी संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं.

ट्रैक्टर मार्च सहारनपुर से हुआ शुरू

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के प्रमुख चौधरी नरेश टिकैत की अगुवाई में गुरुवार को सहारनपुर से शुरू हुआ किसानों का ट्रैक्टर मार्च किसानों की राजधानी मुजफ्फरनगर से होते हुए आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा है. किसान नेताओं के मुताबिक ट्रैक्टर मार्च का यह पहला चरण है. आने वाले दिनों में लगातार उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से अन्य चरण ट्रैक्टर यात्रा कर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे.

किसानों का ट्रैक्टर मार्च गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा

ट्रैक्टर यात्रा का दौर शुरू किया गया

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के प्रमुख चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसान अपनी ऊर्जा बर्बाद नहीं करना चाहता है. बॉर्डर पर लगातार देशभर से किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. आंदोलन को मजबूत करने के लिए ट्रैक्टर यात्रा का दौर शुरू किया गया है. आज पहले चरण की ट्रैक्टर यात्रा बॉर्डर पहुंची है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.

किसानों के दिल वार्ता के लिए खुले हैं

नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों के दिल के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं. सरकार अगर किसानों की समस्या का समाधान निकालने के लिए कल वार्ता रखती है तो कल ही किसान नेता वार्ता में शामिल होंगे. किसानों कोई ज़िद पकड़कर नही बैठा है. सरकार दो कदम अगर पीछे हटती है तो किसान भी दो कदम पीछे हटने को तैयार हैं.

यह भी पढ़ें:-टिकैत का मिशन UP, कहा- बस बरसात खत्म होने का इंतजार

सरकार सच्चे दिल से करें बात

बालियान खाप के प्रमुख ने कहा कि सरकार को एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करना चाहिए जहां पर बातचीत हो सके और एक अच्छा नतीजा निकल सके. हमें उम्मीद है कि किसानों की समस्या और मांगों को लेकर नतीजा निकल सकता है. अगर सरकार सच्चे दिल से बात करें. कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर केवल नाम के कृषि मंत्री हैं उनकी सरकार में नहीं चल रही है. केंद्र सरकार अगर संजीव बालियान को किसानों की समस्याओं का हल निकालने के लिए अधिकार देती है तो समाधान निकल सकता है.

यह भी पढ़ें:-राकेश टिकैत को मोबाइल पर मिली जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली/गाजिय़ाबाद: किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को 7 महीने पूरे होने जा रहे हैं. किसान आंदोलन को तेज करने के लिए किसान नेता तमाम कवायद कर रहे हैं. कोरोना महामारी की रफ्तार धीमी होने के बाद अनलॉक की शुरुआत हुई है. जिसके बाद किसान आंदोलन भी अनलॉक होता नजर आ रहा है. शुक्रवार से गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है. ट्रैक्टरों-ट्रालियों के साथ भारी संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं.

ट्रैक्टर मार्च सहारनपुर से हुआ शुरू

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के प्रमुख चौधरी नरेश टिकैत की अगुवाई में गुरुवार को सहारनपुर से शुरू हुआ किसानों का ट्रैक्टर मार्च किसानों की राजधानी मुजफ्फरनगर से होते हुए आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा है. किसान नेताओं के मुताबिक ट्रैक्टर मार्च का यह पहला चरण है. आने वाले दिनों में लगातार उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से अन्य चरण ट्रैक्टर यात्रा कर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे.

किसानों का ट्रैक्टर मार्च गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा

ट्रैक्टर यात्रा का दौर शुरू किया गया

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के प्रमुख चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसान अपनी ऊर्जा बर्बाद नहीं करना चाहता है. बॉर्डर पर लगातार देशभर से किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. आंदोलन को मजबूत करने के लिए ट्रैक्टर यात्रा का दौर शुरू किया गया है. आज पहले चरण की ट्रैक्टर यात्रा बॉर्डर पहुंची है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.

किसानों के दिल वार्ता के लिए खुले हैं

नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों के दिल के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं. सरकार अगर किसानों की समस्या का समाधान निकालने के लिए कल वार्ता रखती है तो कल ही किसान नेता वार्ता में शामिल होंगे. किसानों कोई ज़िद पकड़कर नही बैठा है. सरकार दो कदम अगर पीछे हटती है तो किसान भी दो कदम पीछे हटने को तैयार हैं.

यह भी पढ़ें:-टिकैत का मिशन UP, कहा- बस बरसात खत्म होने का इंतजार

सरकार सच्चे दिल से करें बात

बालियान खाप के प्रमुख ने कहा कि सरकार को एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करना चाहिए जहां पर बातचीत हो सके और एक अच्छा नतीजा निकल सके. हमें उम्मीद है कि किसानों की समस्या और मांगों को लेकर नतीजा निकल सकता है. अगर सरकार सच्चे दिल से बात करें. कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर केवल नाम के कृषि मंत्री हैं उनकी सरकार में नहीं चल रही है. केंद्र सरकार अगर संजीव बालियान को किसानों की समस्याओं का हल निकालने के लिए अधिकार देती है तो समाधान निकल सकता है.

यह भी पढ़ें:-राकेश टिकैत को मोबाइल पर मिली जान से मारने की धमकी

Last Updated : Jun 25, 2021, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.