ETV Bharat / city

मशहूर फिल्म कॉमेडियन अली ने ETV भारत से की खास बातचीत, कहा- ये फिल्म होगी सबसे अलग - etv भारत से की कॉमेडियन अली से बातचीत

फिल्म अभिनेता अली ने ETV भारत से खास बातचीत की. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म को लेकर जानकारी साझा की. इसके अलावा उन्होंने रामो जी फिल्म सिटी में शूटिंग को लेकर अपने अनुभव शेयर किए.

मशहूर फिल्म कॉमेडियन अली ने etv भारत से की खास बातचीत
मशहूर फिल्म कॉमेडियन अली ने etv भारत से की खास बातचीत
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 7:06 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 8:01 AM IST

हैदराबाद/नई दिल्ली: जाने माने अभिनेता/ कॉमेडियन अली ने अपनी अपकमिंग फिल्म वेलकम टू बजरंगपुर के बारे में बताया कि यह फिल्म बिल्कुल ही नए और अलग कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी. फिल्म की कहानी में टिपीकल गांव को दिखाया गया है, जिसमें मेरा किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है, जिसे गांव में रहकर अंग्रेजी बोलने का बहुत शौक है, लेकिन उसे अंग्रेजी नहीं आती है.

मशहूर फिल्म कॉमेडियन अली ने ETV भारत से की खास बातचीत

किरदार के बारे में आगे बात करते हुए अली बताते हैं कि इस अनोखे किरदार को एक लड़की पसंद आ जाती है, जिसे पटाने के लिए वह उसके पीछे इधर-उधर घूमता है. इसी कारण गांव में सबके साथ मारपीट करना और गाली खाने का आदी भी है. अली बताते हैं कि फिल्म के डायरेक्टर आशीष दुबे ने उन्हें इसके फिल्म के लिए चुना. आशीष दुबे का कहना है कि यह एक कोमिक रोल है, जो आप पर सूट करेगा.

अली का कहना है कि वह इस फिल्म को 2019 में ही रामोजी फिल्म सिटी में करने वाले थे. लेकिन कोरोना के इन मुश्किल हालातों के चलते यह अटका रहा. अली ने बताया कि इस फिल्म में हैदराबाद और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में भी शूट किए जाएंगे. फिल्म की कहानी पर बात करते हुए अली ने स्टोरी का सस्पेंस बनाए रखा. ईटीवी भारत के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहानी का मेन पॉइंट हम नहीं बता सकते. अभी शुरुआत है. पिक्चर अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें- वेलकम टू बजरंगपुर के सेट पर पहुंचा ETV भारत, श्रेयस तलपड़े से की खास बातचीत

बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के बीच अंतर के बारे में बात करते हुए अली बताते हैं कि आजकल साउथ या नॉर्थ इंडिया में कोई अंतर नहीं है. आज कल पेन इंडिया है, पूरे भारत में ही फिल्मों का बोलबाला है. साउथ में बॉलीवुड के फैंस दिख जाएंगे और नॉर्थ में साउथ के.

ये भी पढ़ें- राजनीति से मुझे परहेज नहीं, छत पर खड़ा होकर करूंगा एलान...

रामोजी में फिल्म शूट करने के एक्सपीरियंस के बारे में बताया कि इस फिल्म सिटी में सिर्फ एक्टर को लेकर आओ बाकी सारी सुविधा यहां मिल जाएगी. यह दुनिया कि सबसे बड़ी फिल्म सिटी है. मैंने अभी तक यहां 500 फिल्म शूट कर चुका हूं. रामोजी फिल्म सिटी में 20 साल से यहां आना-जाना है मेरा. मैं इस फिल्म सिटी में इतनी बार आ चुका हूं कि यहां के मालिक को भी नहीं पता होगा यहां की गली कूचे के बारे में, जितना मुझे पता है. हम लोग यहां आ कर सुकून से शूटिंग करते हैं. यहां बहुत सारे फिल्मों की शूटिंग एक साथ ही हो जाती है. बिना किसी परेशानी के. यह फिल्म सिटी अमेरिका के यूनिवर्सल स्टूडियों के टक्कर की है.

हैदराबाद/नई दिल्ली: जाने माने अभिनेता/ कॉमेडियन अली ने अपनी अपकमिंग फिल्म वेलकम टू बजरंगपुर के बारे में बताया कि यह फिल्म बिल्कुल ही नए और अलग कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी. फिल्म की कहानी में टिपीकल गांव को दिखाया गया है, जिसमें मेरा किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है, जिसे गांव में रहकर अंग्रेजी बोलने का बहुत शौक है, लेकिन उसे अंग्रेजी नहीं आती है.

मशहूर फिल्म कॉमेडियन अली ने ETV भारत से की खास बातचीत

किरदार के बारे में आगे बात करते हुए अली बताते हैं कि इस अनोखे किरदार को एक लड़की पसंद आ जाती है, जिसे पटाने के लिए वह उसके पीछे इधर-उधर घूमता है. इसी कारण गांव में सबके साथ मारपीट करना और गाली खाने का आदी भी है. अली बताते हैं कि फिल्म के डायरेक्टर आशीष दुबे ने उन्हें इसके फिल्म के लिए चुना. आशीष दुबे का कहना है कि यह एक कोमिक रोल है, जो आप पर सूट करेगा.

अली का कहना है कि वह इस फिल्म को 2019 में ही रामोजी फिल्म सिटी में करने वाले थे. लेकिन कोरोना के इन मुश्किल हालातों के चलते यह अटका रहा. अली ने बताया कि इस फिल्म में हैदराबाद और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में भी शूट किए जाएंगे. फिल्म की कहानी पर बात करते हुए अली ने स्टोरी का सस्पेंस बनाए रखा. ईटीवी भारत के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहानी का मेन पॉइंट हम नहीं बता सकते. अभी शुरुआत है. पिक्चर अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें- वेलकम टू बजरंगपुर के सेट पर पहुंचा ETV भारत, श्रेयस तलपड़े से की खास बातचीत

बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के बीच अंतर के बारे में बात करते हुए अली बताते हैं कि आजकल साउथ या नॉर्थ इंडिया में कोई अंतर नहीं है. आज कल पेन इंडिया है, पूरे भारत में ही फिल्मों का बोलबाला है. साउथ में बॉलीवुड के फैंस दिख जाएंगे और नॉर्थ में साउथ के.

ये भी पढ़ें- राजनीति से मुझे परहेज नहीं, छत पर खड़ा होकर करूंगा एलान...

रामोजी में फिल्म शूट करने के एक्सपीरियंस के बारे में बताया कि इस फिल्म सिटी में सिर्फ एक्टर को लेकर आओ बाकी सारी सुविधा यहां मिल जाएगी. यह दुनिया कि सबसे बड़ी फिल्म सिटी है. मैंने अभी तक यहां 500 फिल्म शूट कर चुका हूं. रामोजी फिल्म सिटी में 20 साल से यहां आना-जाना है मेरा. मैं इस फिल्म सिटी में इतनी बार आ चुका हूं कि यहां के मालिक को भी नहीं पता होगा यहां की गली कूचे के बारे में, जितना मुझे पता है. हम लोग यहां आ कर सुकून से शूटिंग करते हैं. यहां बहुत सारे फिल्मों की शूटिंग एक साथ ही हो जाती है. बिना किसी परेशानी के. यह फिल्म सिटी अमेरिका के यूनिवर्सल स्टूडियों के टक्कर की है.

Last Updated : Jul 27, 2021, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.