ETV Bharat / city

ATM तोड़ने की कोशिश में हुआ नाकाम तो बैग छोड़कर भागा, पुलिस ने किया गिरफ्तार - एसीपी आपरेशन अभिनेंद्र जैन

सफदरजंग एंक्लेव थाने की पुलिस टीम ने एटीएम तोड़ने की कोशिश में नाकाम हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक स्क्रू ड्राइवर, एक टूथ ब्रश और एक लोहे का हथौड़ा बरामद किया है. आरोपी की पहचान दीपक राम के रूप में की गई है.

Failed while trying to break ATM then ran away leaving bag
Failed while trying to break ATM then ran away leaving bag
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 5:40 PM IST

नई दिल्ली : साउथ-वेस्ट दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव थाने की पुलिस टीम ने एटीएम तोड़ने की कोशिश में नाकाम हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक स्क्रू ड्राइवर, एक टूथ ब्रश और एक लोहे का हथौड़ा बरामद किया है. आरोपी की पहचान दीपक राम के रूप में की गई है. वह उत्तराखंड के बागेश्वर का रहने वाला बताया जा रहा है, जो दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में कुक का काम करता है.



साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी गौरव शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 11-12 फरवरी की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में एचडीएफसी बैंक का एटीएम तोड़ने के संबंध में पीसीआर कॉल पर सूचना मिली. सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. जहां कॉल करने वाले व्यक्ति विजय मिश्रा ने बताया कि वह एपी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ऑफिसर के रूप में काम करते हैं. वह रोज की तरह एटीएम को चेक करने पहुंचे.

ATM तोड़ने की कोशिश में हुआ नाकाम तो बैग छोड़कर भागा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने देखा कि 21 साल का एक लड़का एटीएम केबिन के अंदर है. और वह एटीएम मशीन को खोलने और तोड़ने की कोशिश कर रहा है. उस पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन हाथापाई के दौरान युवक भागने में कामयाब हो गया. लेकिन वह अपना बैग, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज नहीं ले जा सका. इस संबंध में सफदरजंग एंक्लेव थाने में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई. अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी आपरेशन अभिनेंद्र जैन ने सफदरजंग एनक्लेव थाने के एसएचओ शैलेंद्र तोमर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें इंस्पेक्टर दर्पण सिंह. परमजीत सिंह, एसआई विक्रम लंबाई. हेड कांस्टेबल महेश और कांस्टेबल महेंद्र को शामिल किया गया.

इसे भी पढ़ें : एटीएम तोड़ने की कोशिश में नाकाम, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके साथ ही आरोपी के आधार कार्ड और फोटो को व्हाट्सएप मीडिया ग्रुप में शेयर किया. काफी छानबीन के बाद आरोपी की पहचान कर ली गई. युसूफ सराय इलाके में तलाशी अभियान के दौरान संदिग्ध युवक नजर आया. उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी ने खुलासा किया है कि वह 2020 के दौरान एक रेस्टोरेंट में रसोइया का काम करता था, लेकिन उसकी नौकरी चली गई. दो दिन पहले ही वह नौकरी की तलाश में दिल्ली आया था. पैसे कमाने के चक्कर में उसने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है.

नई दिल्ली : साउथ-वेस्ट दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव थाने की पुलिस टीम ने एटीएम तोड़ने की कोशिश में नाकाम हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक स्क्रू ड्राइवर, एक टूथ ब्रश और एक लोहे का हथौड़ा बरामद किया है. आरोपी की पहचान दीपक राम के रूप में की गई है. वह उत्तराखंड के बागेश्वर का रहने वाला बताया जा रहा है, जो दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में कुक का काम करता है.



साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी गौरव शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 11-12 फरवरी की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में एचडीएफसी बैंक का एटीएम तोड़ने के संबंध में पीसीआर कॉल पर सूचना मिली. सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. जहां कॉल करने वाले व्यक्ति विजय मिश्रा ने बताया कि वह एपी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ऑफिसर के रूप में काम करते हैं. वह रोज की तरह एटीएम को चेक करने पहुंचे.

ATM तोड़ने की कोशिश में हुआ नाकाम तो बैग छोड़कर भागा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने देखा कि 21 साल का एक लड़का एटीएम केबिन के अंदर है. और वह एटीएम मशीन को खोलने और तोड़ने की कोशिश कर रहा है. उस पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन हाथापाई के दौरान युवक भागने में कामयाब हो गया. लेकिन वह अपना बैग, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज नहीं ले जा सका. इस संबंध में सफदरजंग एंक्लेव थाने में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई. अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी आपरेशन अभिनेंद्र जैन ने सफदरजंग एनक्लेव थाने के एसएचओ शैलेंद्र तोमर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें इंस्पेक्टर दर्पण सिंह. परमजीत सिंह, एसआई विक्रम लंबाई. हेड कांस्टेबल महेश और कांस्टेबल महेंद्र को शामिल किया गया.

इसे भी पढ़ें : एटीएम तोड़ने की कोशिश में नाकाम, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके साथ ही आरोपी के आधार कार्ड और फोटो को व्हाट्सएप मीडिया ग्रुप में शेयर किया. काफी छानबीन के बाद आरोपी की पहचान कर ली गई. युसूफ सराय इलाके में तलाशी अभियान के दौरान संदिग्ध युवक नजर आया. उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी ने खुलासा किया है कि वह 2020 के दौरान एक रेस्टोरेंट में रसोइया का काम करता था, लेकिन उसकी नौकरी चली गई. दो दिन पहले ही वह नौकरी की तलाश में दिल्ली आया था. पैसे कमाने के चक्कर में उसने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.