ETV Bharat / city

फुटओवर ब्रिज के एस्केलेटर से सीढ़ी निकाल ले गए स्मैकिये, बुजुर्गों और महिलाओं को हो रही दिक्कत - Escalator of foot over bridge in Ring Road Delhi

लोगों के सुरक्षित सड़क पार करने के लिए Ring Road पर फुट ओवरब्रिज (FOB) बनाया गया था. इस एफओबी में बुजुर्गों और महिलाओं के लिए एस्केलेटर लगाया गया था. यह एस्केलेटर 3 साल से अधिक समय से न सिर्फ बंद है बल्कि पूरी तरह जर्जर है.

Escalator of foot over bridge in Ring Road Delhi damaged problems facing the elderly and women
जर्जर एस्केलेटर
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 5:02 PM IST

नई दिल्ली : रिंग रोड पर पंजाबी बाग और Kirti Nagar के बीच सुरक्षित सड़क पार करने के लिए फुटओवर ब्रिज बनाया गया था. इस फुट ओवर ब्रिज (FOB) पर बुजुर्गों-महिलाओं की सुविधाओं के लिए सीढ़ियों के साथ-साथ एस्केलेटर लगाया गया था. शुरू के कुछ महीनों में तो एस्केलेटर चलता रहा, लेकिन धीरे-धीरे इसका समय-समय पर मेंटेनेंस नहीं होने के कारण उसकी हालत खस्ता होती गई और 3 साल से अधिक समय से Escalator पूरी तरह से बंद है.

आस-पास घूमने वाले स्मैकिये इसमें लगी सभी सीढ़ियों को उखाड़ कर ले गए और काफी सामान चोरी हो गया. यहां तक कि जो हिस्सा बचा भी है, उसमें पूरी तरह से जंग लग चुका है. इसके बंद होने से लोगों को खासतौर पर बुजुर्गों और महिलाओं को मजबूरी में सीढ़ियों से ऊपर चढ़ना पड़ता है, जिसमें वे काफी परेशान होते हैं.

फुटओवर ब्रिज के एस्केलेटर से सीढ़ी निकाल ले गए स्मैकिये

यहां आने-जाने वाले लोगों का कहना है कि सालों से यही हाल है और कोई देखने वाला नहीं. यह तो सरासर पैसे की बर्बादी है. लोगों का यह भी कहना है कि जहां पैसे खर्च करने चाहिए, वहां पैसे खर्च नहीं होते और जहां नहीं करने चाहिए वहां पैसा खर्च किये जाते हैं.

ये भी पढ़ें-नहीं हुआ फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन, जान जोखिम में डाल सड़क पार कर रहे लोग

यहां से गुजरने वाले लोगों को उम्मीद है कि शायद मीडिया में खबरें आने के बाद इस फुटओवर ब्रिज पर लगे बदहाल एस्केलेटर की कोई सुध लेगा और या तो इसकी मरम्मत करवाई जाएगी या फिर इसे दोबारा लगाया जाएगा. जानकारी के अनुसार, इसके मेंटिनेंस को लेकर कंपनी और एजेंसी के बीच तकरार के कारण इस Escalator की यह हालत हुई जिसे देखने वाला कोई नहीं है.

ये भी पढ़ें-मुनिरका में विधायक ने किया फुटओवर ब्रिज पुनर्निर्माण कार्य का उद्धघाटन

ये भी पढ़ें-मालवीय नगर: 15 मार्च से फुटओवर ब्रिज का काम हो सकता है शुरू

नई दिल्ली : रिंग रोड पर पंजाबी बाग और Kirti Nagar के बीच सुरक्षित सड़क पार करने के लिए फुटओवर ब्रिज बनाया गया था. इस फुट ओवर ब्रिज (FOB) पर बुजुर्गों-महिलाओं की सुविधाओं के लिए सीढ़ियों के साथ-साथ एस्केलेटर लगाया गया था. शुरू के कुछ महीनों में तो एस्केलेटर चलता रहा, लेकिन धीरे-धीरे इसका समय-समय पर मेंटेनेंस नहीं होने के कारण उसकी हालत खस्ता होती गई और 3 साल से अधिक समय से Escalator पूरी तरह से बंद है.

आस-पास घूमने वाले स्मैकिये इसमें लगी सभी सीढ़ियों को उखाड़ कर ले गए और काफी सामान चोरी हो गया. यहां तक कि जो हिस्सा बचा भी है, उसमें पूरी तरह से जंग लग चुका है. इसके बंद होने से लोगों को खासतौर पर बुजुर्गों और महिलाओं को मजबूरी में सीढ़ियों से ऊपर चढ़ना पड़ता है, जिसमें वे काफी परेशान होते हैं.

फुटओवर ब्रिज के एस्केलेटर से सीढ़ी निकाल ले गए स्मैकिये

यहां आने-जाने वाले लोगों का कहना है कि सालों से यही हाल है और कोई देखने वाला नहीं. यह तो सरासर पैसे की बर्बादी है. लोगों का यह भी कहना है कि जहां पैसे खर्च करने चाहिए, वहां पैसे खर्च नहीं होते और जहां नहीं करने चाहिए वहां पैसा खर्च किये जाते हैं.

ये भी पढ़ें-नहीं हुआ फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन, जान जोखिम में डाल सड़क पार कर रहे लोग

यहां से गुजरने वाले लोगों को उम्मीद है कि शायद मीडिया में खबरें आने के बाद इस फुटओवर ब्रिज पर लगे बदहाल एस्केलेटर की कोई सुध लेगा और या तो इसकी मरम्मत करवाई जाएगी या फिर इसे दोबारा लगाया जाएगा. जानकारी के अनुसार, इसके मेंटिनेंस को लेकर कंपनी और एजेंसी के बीच तकरार के कारण इस Escalator की यह हालत हुई जिसे देखने वाला कोई नहीं है.

ये भी पढ़ें-मुनिरका में विधायक ने किया फुटओवर ब्रिज पुनर्निर्माण कार्य का उद्धघाटन

ये भी पढ़ें-मालवीय नगर: 15 मार्च से फुटओवर ब्रिज का काम हो सकता है शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.