नई दिल्ली : गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2020- 21 के लिए कम्प्यूटर आधारित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए तारीख की घोषणा कर दी है.
बता दें कि यह परीक्षा ऑनलाइन होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि जल्द ही एडमिट कार्ड छात्रों की रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर और एसएमएस के जरिए भेज दिया जाएगा.
9 सितंबर से होगी परीक्षा
कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रोफेसर प्रोद्युत भट्टाचार्य ने बताया कि कम्प्यूटर आधारित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 9 सितंबर से 14 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा दिल्ली, एनसीआर, चंडीगढ़, लखनऊ और जयपुर में आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल्द ही ई एडमिट कार्ड छात्रों की रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और फोन पर एसएमएस के जरिए भेज दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने छात्रों को सलाह दी है कि वह किसी भी तरह की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ipu.ac.in चेक करते रहे.