नई दिल्ली : दिल्ली के सीआर पार्क थाना क्षेत्र इलाके में शुक्रवार तड़के दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा है.
सीआर पार्क थाना क्षेत्र के जहांपनाह पार्क में दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस पार्टी को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया.
पुलिस की गोली उसके पैर में लगी है. गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा. जबकि उसके अवन्य साथी भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने घायल बदमाश को पकड़ लिया.