नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आरकेपुरम थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव के एक छत के ऊपर पॉलीथिन में बंधा हुआ पांच महीने का भ्रूण मिला है. इसके बाद इलाके में हड़कंप मंच गया. बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सीएफएल की टीम ने भ्रूण को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि बिल्डिंग में रहने वाला एक शख्स जब छत पर गया तो देखा कि एक पॉलीथिन पड़ा हुआ था, जिस पर मक्खियां भिनक रही थीं. जब पॉलीथिन खोल कर देखा तो उसमें बच्चे का भ्रूण था. इसके बाद बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को सूचित किया गया. फिर किसी ने पुलिस को सुचना दी. पुलिस और सीएफएल की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि किसने इस भ्रूण को छत पर फेंका है. पुलिस अपने साथ भ्रूण लेकर चली गई है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: विजय विहार में पॉलीथीन में बंधा मिला भ्रूण, मचा हड़कंप
चश्मदीद के अनुसार, आस-पास के छत से किसी ने इस भ्रूण को फेंका है. मोहम्मपुर गांव में सभी बिल्डिंगें एक दूसरे से सटी हुई हैं और ऊंची है, जिस बिल्डिंग के छत पर यह भ्रूण मिला वो भी पांच मंजिला इमारत है. इसमें सभी किरायेदार रहते हैं. बिल्डिंग में रहने वालों को शक है कि किसी ने दूसरे छत से इस छत पर पॉलीथिन में बांधकर इस भ्रूण को फेंका है. अब पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किसने भ्रूण फेंका है. पुलिस बिल्डिंग में रहने वाले और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : रेसलर रवि दहिया के गांव जाने वाली सड़क बदहाल, सुनिए लोगों ने सरकार को लेकर क्या कहा..