नई दिल्ली: बदरपुर-महरौली सड़क पर दिल्ली सरकार द्वारा इलेक्ट्रिसिटी केबल डालने का कार्य किया जा रहा था, लेकिन प्रदूषण की वजह से निर्माण कार्य में रोक के बाद केबल डालने के निर्माण कार्य स्थल पर सन्नाटा दिखा.
ये भी पढ़ें: #DelhiPollution : दिल्ली और एनसीआर के लाेग दम घोटू हवा में ले रहे हैं सांस
दिल्ली सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिसिटी केबल डालने का कार्य बड़े पैमाने पर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हो रहा है. इसी कड़ी में यह कार्य बदरपुर महरौली सड़क पर भी बड़े पैमाने पर हो रहा है, लेकिन प्रदूषण की वजह से निर्माण कार्य के रोक के बाद केबल डालने के निर्माण कार्य के स्थल पर सन्नाटा दिखा कार्यस्थल पर कोई नजर नहीं आया. दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति बीते कई दिनों से बनी हुई है, जिसको लेकर दिल्ली सरकार के द्वारा कई निर्णय लिए जा रहे हैं. इसी में से एक निर्णय दिल्ली में निर्माण कार्य पर रोक भी है, जिसको अगले 21 नवंबर तक रोका गया है. इसके बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हो रहे निर्माण कार्य स्थलों पर सन्नाटा दिख रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप