नई दिल्ली: शालीमार बाग में बुजुर्ग महिला की उसी के घर के अंदर गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. जिस कमरे में बुजुर्ग महिला का शव मिला है उसे बाहर से बंद कर दिया गया था. महिला को आखिरी बार रात को उनके बेटे ने देखा था. बताया जाता है कि उसका बेटा मानसिक रूप से बीमार है. जब बुजुर्ग महिला की बेटी घर पर आई तो उसने ही सबसे पहले शव को देखा.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सुबह करीब 11 बजे पीएस शालीमार बाग काे हत्या के संबंध में पीसीआर कॉल आई. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि महिला अपने घर में बिस्तर पर मृत पाई गई. उसका गला आंशिक रूप से कटा हुआ था. कोई अन्य चोट स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा था. उसके गहने सुरक्षित थे. अन्य घरेलू सामान भी यथावत थे.
इसे भी पढ़ेंः तिलक विहार में छात्रा को चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, छात्रा की हालत स्थिर
प्रथम दृष्टया में लग रहा है कि जिसने भी घटना काे अंजाम दिया है वो जान पहचान का रहा होगा. इस संबंध में थाना शालीमार बाग में धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. इस मामले को सुलझाने के लिए पीएस शालीमार बाग की चार टीमों का गठन किया गया है. पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही.