ETV Bharat / city

दिल्ली को स्वच्छ करने की कवायद तेज - Delhi Cleanliness Campaign

दिल्ली में एक बार फिर से स्वच्छ दिल्ली के लिए कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अब मैदान में उतर गए है और खुद जमीनी स्तर पर निगम के कार्यों का जायजा ले रहे है. शुक्रवार को निगम आयुक्त संजय गोयल बुध विहार निगम वार्ड में पहुंचे. निगमकर्मियों के कार्यों का जायजा लेते हुए पाई गई खामियों पर उन्हें जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इस दौरान निगम आयुक्त ने निगम कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया.

स्वच्छ दिल्ली के लिए कवायद तेज
स्वच्छ दिल्ली के लिए कवायद तेज
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 6:54 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर से स्वच्छ दिल्ली के लिए कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अब मैदान में उतर गए है और खुद जमीनी स्तर पर निगम के कार्यों का जायजा ले रहे है. शुक्रवार को निगम आयुक्त संजय गोयल बुध विहार निगम वार्ड में पहुंचे. निगमकर्मियों के कार्यों का जायजा लेते हुए पाई गई खामियों पर उन्हें जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इस दौरान निगम आयुक्त ने निगम कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया.

दिल्ली में स्वच्छता अभियान को साकार करने के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक सभी पुरजोर तरीके से जुट गए हैं. इसी को लेकर शुक्रवार 11 फरवरी को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर संजय गोयल बुध विहार निगम वार्ड पहुंचे जहां उन्होंने ना केवल स्वास्थ्य सुविधाओं का बल्कि निगम के अंतर्गत आने वाले सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस अवसर पर रोहिणी एमसीडी जोन के उपायुक्त सतनाम सिंह और बुध विहार निगम वार्ड से निगम पार्षद गायत्री गर्ग मुख्य रूप से मौजूद रहे.

स्वच्छ दिल्ली के लिए कवायद तेज

इसे भी पढ़ें: द्वारकावासियों को जल्द मिलेगी पंचकर्म सेंटर की सौगात

इस दौरान एमसीडी के कमिश्नर ने निगम के कर्मचारियों को पाई गई खामियों को दूर करने के लिए विशेष रूप से निर्देश दिया. इस मौके पर बुध विहार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें निगम आयुक्त और निगम पार्षद ने निगम कर्मियों को उनके सराहनीय सेवाओं को देखते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया.

इस संबंध में निगम आयुक्त संजय गोयल ने कहा कि निगम द्वारा समय समय पर निगम द्वारा हर वार्ड में इस तरह का जायजा लिया जाता है, ताकि निगम के अंतर्गत आने वाले कार्यों को और भी ज्यादा मजबूती दी जा सके. इस दौरान उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण पर भी कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम शुरू से ही स्वच्छता को प्राथमिकता देता रहा है, और इस बार निगम द्वारा गार्बेज और टॉयलेट पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है.

राजधानी दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिहाज से निगम द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत निगम द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया जा रहा है. हालांकि आपको बता दें कि स्वच्छता की कड़ी में ही कराए जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए भी निगम पुरजोर तरीके से जुट गया है. लिहाजा देखना निगम द्वारा शुरू की गई ये कवायद कितना कारगर साबित हो पाती है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर से स्वच्छ दिल्ली के लिए कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अब मैदान में उतर गए है और खुद जमीनी स्तर पर निगम के कार्यों का जायजा ले रहे है. शुक्रवार को निगम आयुक्त संजय गोयल बुध विहार निगम वार्ड में पहुंचे. निगमकर्मियों के कार्यों का जायजा लेते हुए पाई गई खामियों पर उन्हें जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इस दौरान निगम आयुक्त ने निगम कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया.

दिल्ली में स्वच्छता अभियान को साकार करने के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक सभी पुरजोर तरीके से जुट गए हैं. इसी को लेकर शुक्रवार 11 फरवरी को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर संजय गोयल बुध विहार निगम वार्ड पहुंचे जहां उन्होंने ना केवल स्वास्थ्य सुविधाओं का बल्कि निगम के अंतर्गत आने वाले सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस अवसर पर रोहिणी एमसीडी जोन के उपायुक्त सतनाम सिंह और बुध विहार निगम वार्ड से निगम पार्षद गायत्री गर्ग मुख्य रूप से मौजूद रहे.

स्वच्छ दिल्ली के लिए कवायद तेज

इसे भी पढ़ें: द्वारकावासियों को जल्द मिलेगी पंचकर्म सेंटर की सौगात

इस दौरान एमसीडी के कमिश्नर ने निगम के कर्मचारियों को पाई गई खामियों को दूर करने के लिए विशेष रूप से निर्देश दिया. इस मौके पर बुध विहार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें निगम आयुक्त और निगम पार्षद ने निगम कर्मियों को उनके सराहनीय सेवाओं को देखते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया.

इस संबंध में निगम आयुक्त संजय गोयल ने कहा कि निगम द्वारा समय समय पर निगम द्वारा हर वार्ड में इस तरह का जायजा लिया जाता है, ताकि निगम के अंतर्गत आने वाले कार्यों को और भी ज्यादा मजबूती दी जा सके. इस दौरान उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण पर भी कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम शुरू से ही स्वच्छता को प्राथमिकता देता रहा है, और इस बार निगम द्वारा गार्बेज और टॉयलेट पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है.

राजधानी दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिहाज से निगम द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत निगम द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया जा रहा है. हालांकि आपको बता दें कि स्वच्छता की कड़ी में ही कराए जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए भी निगम पुरजोर तरीके से जुट गया है. लिहाजा देखना निगम द्वारा शुरू की गई ये कवायद कितना कारगर साबित हो पाती है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.