नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए कट ऑफ जारी कर दी गई है. जारी की गई कट ऑफ 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का असर साफ तौर पर देखने को मिला है. बोर्ड परीक्षा परिणाम का कट ऑफ पर असर डीयू के इतिहास में पहली बार बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए रामजस कॉलेज में निर्धारित की गई कट ऑफ से लगाया जा सकता है. बता दें कि इस वर्ष 70 हजार चार छात्रों ने 12वीं क्लास सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 95 फ़ीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं.
सीबीएसई द्वारा जारी किए गए 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम में इस वर्ष 70 हजार चार छात्रों ने 95 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल किए. इसके अलावा 90 फीसदी से लेकर 95 फीसदी तक एक लाख 50 हजार 152 छात्रों ने अंक हासिल किए हैं. वहीं 129 दिव्यांग छात्रों ने 95 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल किए.
डीयू : रामजस कॉलेज में पहली बार बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन में 100 फ़ीसदी कट ऑफ
शैक्षणिक सत्र 2021-22 में हिंदू कॉलेज, हंसराज कॉलेज, रामजस कॉलेज, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, शहीद सुखदेव बिजनेस स्टडीज कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में कट ऑफ सौ फीसदी निर्धारित की गई है. वहीं इससे पहले वर्ष 2013, 2015 और 2020 कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमेन और लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन में कट ऑफ सौ फ़ीसदी विभिन्न पाठ्यक्रमों में निर्धारित की गई थी.
Delhi University: हंसराज कॉलेज में BSc ऑनर्स कंप्यूटर साइंस की कटऑफ 100 फीसदी
बता दें कि डीयू में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 65 हज़ार से अधिक सीट है. वहीं दाखिले के लिए दो लाख 85 हज़ार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. मालूम हो कि पहली कट ऑफ के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और छात्र 6 अक्टूबर तक पहली कट ऑफ के तहत एडमिशन ले सकेंगे.