नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के गाजीपुर तालाब में 10 साल के बच्चे की मौत के मामले में पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के तौर दो लाख रुपये का चेक प्रदान है. इस दौरान निगम की स्थायी समिति के चेयरमैन वीर सिंह पवार और निगम पार्षद अपर्णा गोयल के अलावा निगम अधिकारी मौजूद रहे.
28 अगस्त को आईपी एक्सटेंशन वार्ड अंतर्गत गाजीपुर तालाब में 10 साल के अनुज की डूबने से मौत हो गई थी. श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि तालाब में डूबकर बच्चे की मौत एक दुखद घटना है. इसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है. निगम की तरफ से पीड़ित परिवार को दो लाख की आर्थिक मदद पहुंचाई गई है. साथ ही इस तरीके का हादसा दोबारा न हो इसका इंतजाम किया गया है.
अपर्णा गोयल ने कहा कि हादसे के बाद उन्होंने निजी तौर से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई थी. साथ ही पीड़ित परिवार का भरण पोषण टैक्स और इसके लिए उनकी तरफ से पीड़ित परिवार को एक सब्जी की रेहड़ी भी दी गई है. मृतक बच्चे के पिता श्रीकांत ने महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल और निगम पार्षद अपर्णा गोयल को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया.