नई दिल्ली: संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश किया. जिसे लेकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए भी इस बार बड़े स्तर पर घोषणा की गई है. व्यापारी वर्ग की बात करें तो वह इस बार के बजट से कुछ ज्यादा खुश नजर नहीं आया.
'मिडिल क्लास को राहत नहीं'
अर्थशास्त्री वेद जैन ने बताया कि इस बार का बजट सामान्य बजट था. जिसे 10 में से 6 या 7 अंक दिए जा सकते हैं. होम लोन और कार लोन को लेकर जो नई नीतियां सरकार लाई है वह तारीफ के काबिल है. उससे जनता को जरूर थोड़ा फायदा होगा लेकिन इस बार मध्यम वर्ग के लिए सरकार ने कुछ ज्यादा घोषणा नहीं की है.
उन्होंने कहा कि होम लोन की नई नीति को लेकर आम लोगो ने सरकार का स्वागत किया है. इस बार के बजट की बात करें तो यही एक स्टेप है जिससे कि मिडिल क्लास लोगों को थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है क्योंकि होम लोन मिडिल क्लास के लोगों की सबसे बड़ी जरूरत है.