नई दिल्ली: भूविज्ञान विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से सटे हरियाणा के कई हिस्सों में लोगों को जमीन में कम्पन महसूस हुई है. बाहरी दिल्ली के कई इलाकों में भी लोगों ने इस तरह की घटना की बात कही है. हालांकि तड़के सुबह का वक्त होने के चलते अधिक लोगों ने इसे महसूस नहीं किया.
दो महीनों में 14 बार भूकंप
गौरतलब है कि पिछले 2 महीनों में दिल्ली में 14 बार भूकंप आ चुका है. बीते 29 मई को रोहतक में आया 4.6 तीव्रता का भूकंप अब तक का सबसे बड़ा भूकंप था जबकि पहली जून को रोहतक में ही 1.8 तीव्रता का भूकंप भी रिकॉर्ड किया गया था.
जानकारों की मानें तो इन छोटे भूकंपों को देखते हुए यह कहना कि आने वाले दिनों में कोई बड़ा भूकंप आने वाला है, गलत है.
30 प्रतिशत हिस्सा जोन-5 में शामिल
नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी द्वारा दिल्ली एनसीआर की माइक्रोजोन स्टडी में यह कहा गया है कि दिल्ली का 30 प्रतिशत हिस्सा जोन 5 में आता है. यानी ये हिस्सा भूकंप के लिए सबसे अधिक प्रोन है. इसमें खादर के इलाके को प्रमुखता से रखा गया है.