नई दिल्ली : द्वारका जिले के सेल अगेंस्ट इलीगल फॉरेनर एंड नारकोटिक्स की टीम ने अफ्रीकन मूल के तीन नाइजीरियन नागरिकों को पकड़ा है, जो बिना वैलिड वीजा के यहां पर रहकर अवैध गतिविधि में शामिल हो रहे थे. कैफन द्वारा पकड़े गए अफ्रीकनों के बारे में सोमवार को द्वारका जिले के एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैफन टीम के इंचार्ज एसआई सुभाषचंद की देखरेख में हेड कांस्टेबल दिनेश और कॉन्स्टेबल हेतराम और मुकेश की टीम ने इन सभी को पकड़ा है.
इनकी पहचान Innocent Anekwe Uduaka, Michael Emeka Ebube और Francis Udeme के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, जिले की पुलिस इलाके में रह रहे विदेशी नागरिकों से पूछताछ कर उनके वेरिफिकेशन में लगी रहती है. इसी कड़ी में कैफन की टीम को इनसे पूछताछ में पता चला कि इनका वीजा एक्सपायर हो चुका है और इंडिया में ओवर स्टे करने को लेकर इनके पास कोई सपोर्टिव डॉक्युमेंट्स भी नहीं है. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर FRRO के समक्ष प्रस्तुत कर दिया, जहां से डिपोर्ट करने के लिए उन्हें लामपुर बॉर्डर के डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है.